कंपनी की वेबसाइट पर किया जा सकता है बुक
न्यू जनरेशन इनोवा क्रिस्टा को टोयोटा इंडिया (Toyota India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप्स पर भी बुक किया जा सकता है। इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इस नई कार की बुकिंग ओपन करने के साथ ही इस कार के पहले लुक को भी अब शेयर कर दिया है।
Maruti Suzuki Fronx या Renault Kiger; कौनसी एसयूवी खरीदना रहेगा सही? जानिए डिटेल्स
मिलेगी अपडेटेड डिज़ाइन
न्यू जनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में क्रोम आउटलाइन के साथ नए डिज़ाइन की ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस नए वैरिएंट में हेडलैम्प्स क्लस्टर को पहले जैसे ही रखा है पर इसमें क्रोम के साथ न्यू फॉग लैंप असेंबली को शामिल किया है। कार के फ्रंट बंपर के नीचे की तरफ भी चेंज देखने को मिलता है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इनोवा क्रिस्टा के इस न्यू जनरेशन वैरिएंट को व्हाइट पर्ल क्रिस्टल, एटिट्यूड ब्लैक, सिल्वर, सुपरव्हाइट और अवैन्ट ग्रेड ब्रॉन्ज़ जैसे 5 कलर ऑप्शंस और G, GX, VX और ZX जैसे 4 ट्रिम्स में पेश किया जाएगा।
शानदार फीचर्स की भरमार
न्यू जनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में शनदार फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बैक टेबल, 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, EBD, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।
खत्म हुआ इंतज़ार! Mahindra XUV400 की बुकिंग हुई शुरू, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा बस इतना वेट
इंजन और गियरबॉक्स न्यू जनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 2.4 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे कार को 148 bhp पावर और 343 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलेगा।
कीमत का नहीं हुआ है खुलासा
टोयोटा इंडिया ने अब तक न्यू जनरेशन इनोवा क्रिस्टा की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय ही किया जा सकता है।