New Honda SP 125 Features: डिजाइन और फीचर्स?
लुक की बात करें तो, इसमें बदलाव के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स अपडेट किए गए हैं। 2025 मॉडल में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसमें नया टैंक कवर, क्रोम मफलर कवर और आकर्षक ग्राफिक्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इस बाइक में अब एलईडी हेडलैंप और टेललैंप भी ऑफर किए गए हैं। यह भी पढ़ें– MARUTI से लेकर MAHINDRA तक; इन 3 कारों से होगा नए साल का स्वागत! आपको किसका है इंतजार? नई होंडा एसपी125 के फीचर्स की बात करें तो, यह 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले के साथ आती है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप का सपोर्ट भी मिलता है। अब आप अपनी बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और नैविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स को यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही वॉइस असिस्टेंट फीचर मिलता है। फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है।
New Honda SP 125 Price: कितनी है कीमत?
New Honda SP 125 के प्राइस की बात करें तो, ड्रम वेरिएंट को 91,771 रुपये और डिस्क वेरिएंट को 1,00,284 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया गया है, दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यह भी पढ़ें– Discontinued Cars in India: भारत में हमेशा के लिए बंद हुई ये 10 कारें, आपकी फेवरेट कौन थी? New Honda SP 125 Powertrain: कैसा है पावरट्रेन?
पावरट्रेन को अपडेट किया गया है, इसमें अब नए OBD 2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेटेड 124cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.7bhp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 2025 Honda SP 125 में 17-इंच के पहिए, सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल स्प्रिंग्स देखने को मिलती है। नई SP 125 का वजन 116 किलोग्राम है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2-लीटर है।