scriptनई कार कहीं पड़ न जाए महंगी! कार खरीदते समय ये गलतियां बिलकुल न करें | New Car buying tips Don't let your first car be a costly mistake | Patrika News
कार

नई कार कहीं पड़ न जाए महंगी! कार खरीदते समय ये गलतियां बिलकुल न करें

New Car buying Tips: अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने जा रहे हैं और चाहते हैं बेस्ट डील का फायदा आपको भी मिले तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो न सिर्फ आपको नई कार पर बेस्ट डील दिला सकते हैं बल्कि ठगी से भी बचा सकते हैं…

Feb 24, 2023 / 05:08 pm

Bani Kalra

car_buying_tips.jpg

Car buying Tips

Car Buy Tips: फरवरी (February 2023) अब बस खत्म होने को है। इस महीने अगर आप एक नई कार खरीदने सोच रहे हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट और बेस्ट डील का फायदा मिल सकता है। कार कंपनियां और डीलर्स अपने मौजूदा स्टॉक को क्लियर करने के लिए बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा लेती हैं। लेकिन कुछ गलतियां आपको ख़राब डील दिला सकती हैं, साथ ही चूना भी लग सकता है। अगर आप फरवरी में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो आप न सिर्फ अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं बल्कि ठगी से भी बचा जा सकता है। कार डीलर्स एक नई कार बेचते समय किस तरह आपको चूना लगाते हैं? इन्हीं बातों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

 


जल्दबाजी करने से बचें:

नई कार खरीदते समय कभी भी किसी मॉडल को लेकर ज्यादा जल्दबाज़ी भी करना सही नहीं है, क्योंकि ऐसा देखकर सेल्समैन आपसे ज्यादा पैसे वसूल करने की कोशिश करेगा। आपको बता दें कि सेल्समैन को फाइनेंस और इंश्योरेंस में भी कमीशन मिलता है। इसमें भी ज्यादा से ज्यादा मोलभाव करें। इसलिए नॉर्मल शो-रूम में जायें और सब कुछ पता करने के बाद ही कार खरीदें।


डिस्काउंट का असली सच:

हम सभी जानते हैं कि कार कंपनियां उन्हीं मॉडल्स पर ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर्स देती हैं जिनकी बिक्री कम होती है। ताकि वो पुराना स्टॉक क्लियर कर सकें, इतना ही नहीं जिन कारों पर वेटिंग चल रही हैं या जो एक दम नया मॉडल होता है उस पर जल्दी से कोई डिस्काउंट नहीं मिलता। ऐसे में अच्छी डील के लिए आप शोरूम में उपलब्ध मॉडल को ही सिलेक्ट करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा पाएंगे।


एक्सेसरिज का खेल:

कार खरीदते समय सेल्समैन आपको कार एक्सेसरिज खरीदने को कहेगा। सेल्समैन आपको इंटीरियर कारपेट, सीट कवर्स, स्टीरियो सिस्टम, पार्किंग सेंसर और ना जाने कितने ही चीजें लगवाने को बोलेगा, और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा बताएगा, लेकिन ये सब सामान आप लोकल मार्केट में कम कीमत आसानी से लगवा सकते हैं और आपके पास ऑप्शन भी काफी ज्यादा होंगे। इतना ही अगर कोई सेल्समैन आपको बोलता है कि इस कार के साथ आपको 15000 रुपये की एक्सेसरिज फ्री दी जा रही है तो एक्सेसरिज की जगह उतनी ही कीमत का डिस्काउंट मांग लीजिये और वही एक्सेसरिज बाहर से लगवा लें, आपको सस्ती पड़ेगी और कई ऑप्शन भी आपको मिल जायेंगे।

यह भी पढ़ें

इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम, जानिए डिटेल्स


एक्सचेंज करते समय ध्यान दें:

अगर आप नई कार खरीदते समय अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने जा रहे हैं तो इसमें आपको ज्यादा फायदा नहीं होने वाला क्योंकि शो-रूम वाले आपकी पुरानी कार की सही वैल्यू नहीं लगाते, आपको यह कहा जाता है कि “ इस मॉडल की कोई वैल्यू नहीं है, ये मॉडल अच्छा नहीं है, इससे ज्यादा आपको दाम नहीं मिलेंगे” और वो आसानी से आपकी कार को कम दाम में एक्सचेंज करवा लेते हैं । इसलिए कभी भी कार को डीलर से एक्सचेंज ना करें, हमेशा ओपन मार्केट में ही बेचें। यहां आपको ज्यादा कीमत मिलेगी।


बिक्री का टारगेट:

हर कार सेल्समैन और डीलर के पास कार बिक्री का टारगेट होता है जो महीना पूरा होने तक पूरा करना होता है। इसलिए कार खरीदने के लिए अगर आप महीने के आखिरी दिनों में जायेंगे तो आपको फायदा होगा, आप खुलकर मोल-भाव करें। बिलकुल न हिचकिचाएं और जितना हो सके पैसे कम करा लें।


नई कार की Delivery लेने से पहले ये काम करें:

अक्सर देखने में आया है कि ग्राहकों को खराब मॉडल चिपका दिया जाता है और जब तक उसे पता चलता है काफी देर हो चुकी होती है। इसलिए कार की delivery लेने से पहले अपनी कार को अच्छी तरह से चेक करें लें और अगर कहीं से भी कोई दिक्कत आपको नज़र आये तो तुरंत इस पर बात करें।

यह भी पढ़ें

International Women’s Day: महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर

Hindi News / Automobile / Car / नई कार कहीं पड़ न जाए महंगी! कार खरीदते समय ये गलतियां बिलकुल न करें

ट्रेंडिंग वीडियो