scriptXUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस | mg motors first car will launch soon, features leaked | Patrika News
कार

XUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस

इसी साल लॉन्च होगी mg motors की कार
सामने आए फीचर्स

Mar 28, 2019 / 03:11 pm

Pragati Bajpai

mg motors

XUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस

नई दिल्ली: MG motors भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाला है। कार को शौकीन इसके लिए पहले से काफी एक्साइटेड हैं अब इस कार के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। दरअसल कंपनी ने खुद एक वीडियो जारी किया है जिसमें कार को ढक कर रखा गया है लेकिन फिर भी वीडियो से कुछ फीचर्स का पता साफ-साफ चलता है।

पॉवर और इंजन-एमजी हेक्टर को 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। ये इंजन 170 बीएचपी का पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट 1.5 लीटर टर्बो इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 143 बीएचपी का पॉवर तथा 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

दोनों इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा लेकिन पेट्रोल वर्जन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

नए डीजल इंजन के साथ Maruti Ciaz हुई लॉन्च, 1 लीटर में चलेगी 27 किमी

फीचर्स-HECTOR में कंपनी की लेस एंट्री फीचर को फोकस कर रही है। इसके अलावा केबिन में 7 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डे नाइट IRVM तथा बेस्ट इन क्लास सनरूफ की भी झलक देखने को मिली है। एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल व एलईडी टेल लाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है।

बंद हुई Hyundai की ये सस्ती कार, ये रहा सुबूत, देखें वीडियो

कीमत- एमजी हेक्टर की कीमत भारतीय बाजार में 14 लाख से 20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो इस कार को कंपनी इसी साल दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / XUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस

ट्रेंडिंग वीडियो