चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-
यह mclaren की सबसे ज्यादा एरो डायनामिक बॉडी वाली कार है जिसमें ब्रीद कार्बन फाइबर बॉडी साथ ही यह लाइट वेट कार भी है। एक्सट्रा पावर के लिए इसमें वेलोसिटी मोड दिया गया है जिसको ड्राइवर सीट के ऊपर दिए गए बटन से चेंज किया जा सकता है। जिससे यह मात्र 12.8 सेकंड में 186mph की रफ्तार तक पहुंच जाती है। इसके टियरड्रोप केबिन के सेंटर में ड्राइवर सीट्स दी गई है जो F1 से इंस्पायर्ड है। जिसके पीछे पैसेंजर्स के लिए दो सीट दी गई है। इसके इंटीरियर को कार्बन फाइवर, लैदर और मेटल से डेकोरेट किया गया है साथ ही इस कार के लिए कंपनी ने स्पेशियली नैनो मैटेलिक मोल्टन इफेक्ट पेंट बनाया है।
महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रहा है yamaha का ये स्कूटर, माइलेज से लेकर फीचर्स सब है जबरदस्त
3 पैसेंजर्स हाइपर-GT की टॉप स्पीड 403km/h है, जो Mclaren द्वारा बनाई गई अभी तक की सबसे तेज रफ्तार कार है।
आपको बता दें कि Mclaren की इस सुपरफास्ट सुपरकार की कीमत £2.25 million यानि लगभग 21.21 करोड़ रुपए है। आपको मालूम हो कि कंपनी ने अपने vip कस्टमर्स के लिए 106 यूनिट्स बनाई थी जो लॉन्चिंग से पहले ही बिक चुकी हैं।