लादेन का खात्मा करने वाला Chinook अब भारत के दुश्मनों को लगाएगा ठिकाना, जानें इसकी ताकत
मारुति ने 1.5-लीटर का नया डीजल इंजन तैयार किया है। हालांकि ये नया इंजन नया इंजन 1.3-लीटर वाले डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है लेकिन ये 4-सिलिंडर DDis इंजन माइल्ड-हाइब्रिड नहीं है। डीजल इंजन 95PS का पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसी साल लॉन्च होंगी Hero की ये 2 धाकड़ मोटरसाइकिलें, तस्वीरें हुई लीक
मारुति सबसे पहले ये इंजन सियाज में लॉन्च करेगी। सियाज को नए इंजन के साथ लॉन्च करने के बाद कंपनी यही 1.5-लीटर डीजल इंजन अर्टिगा में देगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है इसके बाद यह इंजन मारुति की क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस में शामिल किया जाएगा। विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी यही इंजन होगा, क्योंकि प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसका इंजन कम पावरफुल है।