scriptMaruti,Tata और Hyundai की ये हैं टॉप 9 सबसे सस्ती CNG कारें! 36km की मिलेगी माइलेज | Maruti to tata to Hyundai top cheapest CNG cars with 36km mileage | Patrika News
कार

Maruti,Tata और Hyundai की ये हैं टॉप 9 सबसे सस्ती CNG कारें! 36km की मिलेगी माइलेज

इस समय देश में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स इंडिया की कारें उपलब्ध हैं। यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती और किफायती CNG कारों के कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Jan 23, 2023 / 10:10 am

Bani Kalra

all_cng_cars.jpg

Top CNG Cars: देश में पट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के पार जा चुकी हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये कीमतें अभी और ऊपर जा सकती हैं। अब ऐसी में गाड़ी चलाना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है। देश में इलेक्ट्रिक कारों के भी बहुत अच्छे और किफायती ऑप्शन इस समय मौजूद नहीं है,ऐसे में CNG कारें ही एकमात्र ऑप्शन हैं। इस समय देश में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स इंडिया की कारें उपलब्ध हैं। यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती और किफायती CNG कारों के कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Maruti Suzuki Alto 800 CNG

मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति Celerio CNG एक किफायती मॉडल है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये है।

 

Maruti Suzuki WagonR CNG

फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Maruti Suzuki Swift CNG

अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्याद पॉपुलर हाल ही में मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी पेश की थी,जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस आती है और 77hp की पावर देताहै। कंपनी का आव है कि Swift CNG की माइलेज 30.90 km/kg है। इसलिए यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कार भी ममानी जाती है।


Maruti Suzuki Dzire CNG

बड़ी फैमिली के मारुति Dzire CNG सबसे बढ़िया कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें 1197cc का इंजन दिया है जोकि 31.12 km/kg की माइलेज देती है। लंबी दूसरी के लिए यह कार काफी अच्छा ऑप्शन साबित होती है । कार की एक्स-शो रूम कीमत 8.23 लाख से शुरू होती है ।

Maruti Suzuki S-Presso CNG

मारुति सुजुकी की S-Presso भी अब CNG वर्जन में आ चुकी है। इसमें Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन शामिल किया है जोकि 56.69 PS की पावर और 82.1Nm का टॉर्क देता है। यह कार 32.73km/kg की माइलेज देती है जोकि इसे एक किफायती कार बनाते हैं। जबकि पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज देने का वादा करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। S-Presso LXi S-CNG की कीमत 5.90 लाख रुपये है जबकि S-Presso VXi S-CNG की कीमत 6.10 लाख रुपये है।

Tata Tiago CNG

Tata Motors ने हाल ही में Tiago CNG के लॉन्च के साथ CNG कार सेगमेंट में कदम रखा है। यह 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन पर चलती है। यह 72 hp की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी माइलेज 26.49 km / किग्रा है। नई टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.53 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।

Tata Tigor CNG

Tiago CNG के साथ Tata Motors ने Tigor CNG को भी भारत में लॉन्च किया है। Tigor अब भारत में एकमात्र सेडान है जिसे तीन पावरट्रेन, पेट्रोल, बाई-फ्यूल CNG और एक इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ पेश किया जाता है। इसका सीएनजी वर्जन 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुलरी रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से शक्ति प्राप्त करता है, जो 72 Hp की शक्ति और 95 NM का टार्क विकसित करती है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी माइलेज 26.49 Km / किग्रा है। नई टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत 7.69 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।

Hyundai Grand i10 Nios CNG

Hyundai ने हाल ही में नई Grand i10 Nios को भारत में लॉन्च किया है और यह कार पेट्रोल और CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह कार 27km/kg की माइलेज देती है। इस बार हुंडई ने नई Grand i10 NIOS में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। कार में 6 एयरबैग्स समेत 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। नई Grand i10 NIOS की एक्स-शो रूम कीमत 5.68 लाख से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti,Tata और Hyundai की ये हैं टॉप 9 सबसे सस्ती CNG कारें! 36km की मिलेगी माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो