scriptTop-10 सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा, महिंद्रा की बोलेरो ने भी लगाई छलांग | Maruti Suzuki number 1 in top 10 selling cars in Feburary 2018 | Patrika News
कार

Top-10 सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा, महिंद्रा की बोलेरो ने भी लगाई छलांग

सियाम द्वारा जारी कार बिक्री के आंकड़ों के लिहाज से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप—10 कारों में 6 कारें तो अकेले मारुति सुजुकी की है।

Mar 22, 2018 / 04:24 pm

कमल राजपूत

Maruti Suzuki
आॅटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी का स्थान कहां पर यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी ने अपनी लीडिंग पॉजीशन को और मजबूत कर लिया है। जी हां पैसेंजर वाहनों की बिक्री के पेश किए गए आंकड़ों में मारुति सुजुकी एक बार फिर शीर्ष पर रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी कार बिक्री के आंकड़ों के लिहाज से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप—10 कारों में 6 कारें तो अकेले मारुति सुजुकी की है।
हर बार की तरह फरवरी माह में भी मारुति की एंट्री-लेवल कार ऑल्टो800 19,760 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर सेडान कार डिजायर रही। इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट ने। सियाम के अनुसार नई स्विफ्ट को ग्राहकों की ओर से अच्छी पतिक्रिया मिल रही है।
कंपनी की हैचबैक बलेनो ने भी अच्छी वापसी की और पिछले वर्ष के नौवें स्थान के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में चौथे स्थान पर आ गई। हालांकि मारुति वैगनआर की बिक्री थोड़ी घटी और यह फिसलकर पांचवें स्थान पर चली गई। पिछले वर्ष फरवरी में वैगनआर 3rd पॉजीशन पर थी। महिंद्रा की बोलेरो कार दो साल के इतंजार के बाद टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही।
हुंडई की i20 छठे, मारुति की एसयूवी विटारा ब्रेजा सातवें, हुंडई की ही i-10 आठवें और एसयूवी क्रेटा नौवें स्थान पर रही है। महिंद्रा की बोलेरो 10वें स्थान पर रही। पिछले वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाले तो मारुति सिलेरियो और रेनो क्विड टॉप 10 में शामिल थे लेकिन इस बार ये दोनों ही कार इस सूची से बाहर हो गई। एक समय तो जब रेनो की हैचबैक कार क्विड मारुति की एंट्री-लेवल कार ऑल्टो 800 को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन बढ़ते समय के साथ इस कार की डिमांड धीरे—धीरे कम होती चली गई।

Hindi News / Automobile / Car / Top-10 सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा, महिंद्रा की बोलेरो ने भी लगाई छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो