आज सुबह हमने आपको मारुति के 5 साल के निचले स्तर पर होने की खबर दी थी लेकिन यही मारुति पुरानी कारों के व्यापार में काफी सफल साबित हो रही है। पिछले कुछ सालों के दौरान मारुति सुजुकी के प्री-ओन्ड कार्स वर्टिकल, True-Value ने भी तेजी से वृद्धि हासिल की है। बाजार में बड़ा नाम होने के चलते इसका नेटवर्क लगभग पूरे देश भर में फैल गया है और यह प्री-ओन्ड (पहले से इस्तेमाल की जा चुकी सेकंड हैंड) कारों के खरीददारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर रहा है।
आज से सस्ती हुई इलेक्ट्रिक कारें लेकिन जनता कर रही ज्यादा सब्सिडी की मांग
मारुति ने इस क्षेत्र में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि उद्योग जगत के लिए यह बढ़ोतरी 15-16 फीसदी है। अकेल true value ने 2017-18 के दौरान 18 फीसदी की दर से विकास किया। वहीं 2019 में यूज्ड कारों की बिक्री लगभग 13 फीसदी बढ़ गई है ।
एक अनुमान के मुताबिक यह अनुपात भारत में अगले 2-3 सालों में 1.2 से बढ़कर 1.7-1.8 के आंकड़े तक पहुंच सकता है।
फिर टली आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से लैस RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग, जानें क्या है वजह