करना पड़ेगा करीब 7 महीने का इंतज़ार
अगर आप इस नई एसयूवी को अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपको 30 हफ्ते यानि की करीब 7 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा। इसका कारण है इस कार की ज़बरदस्त डिमांड।
कितनी कीमत होगी चुकानी?
अगर आप इस न्यू जनरेशन ब्रेज़ा फेसलिफ्ट को अपने घर लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 7.99-13.96 लाख रुपये तक की कीमत चुकानी होगी।
अगले महीने देश में लॉन्च होगी यह दमदार इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 500km से ज़्यादा रेंज और कीमत होगी इतनी
शानदार डिज़ाइन और फीचर्स
कंपनी की तरफ से नई ब्रेज़ा फेसलिफ्ट एसयूवी को पिछले मॉडल के मुकाबले नई डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक दिया गया है। वहीं अगर फीचर्स की बात करें, तो इस नई ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में कनेक्टिविटी के लिए वर्तमान में सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे फीचर्स Android Auto और Apple Carplay, बड़ा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, नए डिज़ाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलाइट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स इस एसयूवी में देखने को मिलते हैं। साथ ही यह नई ब्रेज़ा फेसलिफ्ट मारुति सुज़ुकी की पहली ऐसी कार है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर मिलता है।
Citroen India का एक महीने चलने वाला सर्विस कैंप हुआ आज से शुरू, जानिए क्या मिलेगा फायदा
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुज़ुकी की नई ब्रेज़ा फेसलिफ्ट एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 101.65bhp पावर और 136.8nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।