स्पीड- रफ्तार की बात करें तो 2.6 टन वजन वाली इन कारों को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 सेकंड लगते हैं। वही इस कार की टॉप स्पीड करीब 250 किमी प्रति घंटा है।
इंजन – Mercedes-Benz GLS 350d में आपको 3 लीटर टर्बोचार्ज V6 डीजल इंजन मिलेगा। जो 225 बीएचपी पावर के साथ 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे मॉडल GLS 400 में आपको 3.0-लीटर टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 329 बीएचपी पॉवर और 480 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
इस शानदार कार में सवारियों की सेफ्टी भी खासा ख्याल रखा गया है। इसमें 9 एयरबैग्स, ABS+EBD, ब्रेक असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे हाई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। इसके सिवाय इस कार में एक ऐसा फीचर मौजूद है जो कार का एक्सीडेंट होने से रोकता है।
फीचर्स के मामले में मर्सिडीज का कोई मुकाबला नहीं है। LED हेडलैंप के साथ आपको DRLs भी मिलेगा। 8 इंच लंबा टच-स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अलावा Nappa लैदर अपहोलस्ट्रे भी है।