Mahindra Scorpio Classic S5
रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा इस साल अपनी शानदार और पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पिओ क्लासिक के एक नए वैरिएंट S5 को लॉन्च करने वाली है। मार्केट में कई नई गाड़ियों के होने के बावजूद महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक की डिमांड कम नहीं हुई है। इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस दमदार एसयूवी के नए वैरिएंट को देश में लॉन्च करने का फैसला लिया है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी है। S5 वैरिएंट को S और S11 वैरिएंट्स के बीच में प्लेस किया जाएगा।
TVS की रफ्तार हुई Honda से तेज़, पिछले महीने बेचे इतने लाख टू-व्हीलर्स
मिलेंगे शानदार फीचर्सरिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस नई और अपडेटेड एसयूवी में 7 और 9 सीटर के ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ORVM, मल्टीपल एयरबैग्स, EBD, ABS, ब्रेक असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
कैसा हो सकता है इंजन?
रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 में BS6 के दूसरे चरण और RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड 2.2 सीसी डीज़ल इंजन मिलने की संभावना है।