scriptMahindra Scorpio Classic का नया वैरिएंट होगा जल्द लॉन्च, मिलेंगे 7 और 9 सीटर ऑप्शंस | Mahindra to launch new Scorpio Classic S5 variant | Patrika News
कार

Mahindra Scorpio Classic का नया वैरिएंट होगा जल्द लॉन्च, मिलेंगे 7 और 9 सीटर ऑप्शंस

Mahindra Scorpio Classic S5: महिंद्रा की शानदार और दमदार कार स्कॉर्पिओ क्लासिक को जल्द ही एक नए अंदाज़ में लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी इस पॉपुलर एसयूवी के नए वैरिएंट एस5 को जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Mar 02, 2023 / 01:13 pm

Tanay Mishra

mahindra_scorpio_classic.jpg

Mahindra Scorpio Classic

पिछले साल शानदार सेल्स की बदौलत भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह साल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए पिछले साल से भी बेहतरीन होने वाला है। ऐसे में देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इस साल मार्केट में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी शामिल है। महिंद्रा इस साल देश में अपनी कई नई गाड़ियों का लॉन्च करते हुए धूम मचाने वाली है। इनमें कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी का नया वैरिएंट भी शामिल है। हम बात कर रहे है महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) के नए वैरिएंट की।

Mahindra Scorpio Classic S5

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा इस साल अपनी शानदार और पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पिओ क्लासिक के एक नए वैरिएंट S5 को लॉन्च करने वाली है। मार्केट में कई नई गाड़ियों के होने के बावजूद महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक की डिमांड कम नहीं हुई है। इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस दमदार एसयूवी के नए वैरिएंट को देश में लॉन्च करने का फैसला लिया है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी है। S5 वैरिएंट को S और S11 वैरिएंट्स के बीच में प्लेस किया जाएगा।

mahindra_scorpio_classic_1.jpg


यह भी पढ़ें

TVS की रफ्तार हुई Honda से तेज़, पिछले महीने बेचे इतने लाख टू-व्हीलर्स

मिलेंगे शानदार फीचर्स

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस नई और अपडेटेड एसयूवी में 7 और 9 सीटर के ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ORVM, मल्टीपल एयरबैग्स, EBD, ABS, ब्रेक असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

कैसा हो सकता है इंजन?

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक एस5 में BS6 के दूसरे चरण और RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड 2.2 सीसी डीज़ल इंजन मिलने की संभावना है।

Hindi News / Automobile / Car / Mahindra Scorpio Classic का नया वैरिएंट होगा जल्द लॉन्च, मिलेंगे 7 और 9 सीटर ऑप्शंस

ट्रेंडिंग वीडियो