भारत में कंपनी की पॉपुलर बाइक कावासाकी निंजा 300 पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस छूट के बाद इसकी कीमत 3.43 लाख से घटकर 3.13 लाख रुपये हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय हो सकता है।
यह भी पढ़ें– हीरो ने भारत में बंद की इन 2 मोटरसाइकिलों की बिक्री, हमेशा के लिए बंध गया बोरिया-बिस्तर, जानें कारण कावासाकी निंजा 500 पर भी है छूट
कावासाकी निंजा 500 की खरीद पर इस महीने 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। ब्रांड ने नवंबर में इस बाइक पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया था, जो इस महीने बढ़ा दिया गया है। भारत में इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट यानि CBU रुट के जरिए लाया जाता है। यही कारण है कि इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये है। डिस्काउंट के बाद निंजा 500 की कीमत 5.24 लाख रुपये से घटकर 5.09 लाख रुपये रह गई है।
यह भी पढ़ें– Honda Amaze पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी, देखना कहीं छूट न जाए ये मौका सबसे ज्यादा इस बाइक पर है डिस्काउंट
कावासाकी वर्सेस 650 स्पोर्ट्स टूरर पर 30,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से घटकर 7.47 लाख रुपये रह गई है।
इस दिसंबर महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट कावासाकी निंजा 650 पर मिल रहा है, इसकी खरीद पर 45,000 रुपये की बचत की जा सकती है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 7.16 लाख से घटकर 6.71 लाख रुपये हो हो गई है।
कावासाकी Z900 की खरीद पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। छूट के बाद इसकी कीमत 9.38 लाख से घटकर 8.98 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि खबर में बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।