scriptHonda Amaze पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी, देखना कहीं छूट न जाए ये मौका | Honda Amaze Year End Offer Save up to 1.12 lakh Rupees in December 2024 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Honda Amaze पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी, देखना कहीं छूट न जाए ये मौका

Honda Amaze: नई होंडा अमेज सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कारों में से एक है। यह सेगमेंट की पहली कार है जो ADAS सुइट से लैस है। नई होंडा अमेज की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 11:06 am

Rahul Yadav

Honda Amaze
Honda Amaze Year-End Offer: जापानी कार निर्माता होंडा ने हाल ही में अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को लॉन्च किया है। नई अमेज की ऑन-रोड कीमत 9.04 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये के बीच है।
हालांकि, ब्रांड ने इस बात की भी घोषणा की है कि नई अमेज के साथ-साथ सेकेंड जनरेशन अमेज की बिक्री भी जारी रखेगी। होंडा ने पिछली जनरेशन वाली अमेज पर ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चलिए जानते हैं ऑफर और गाड़ी की डिटेल्स के बारे में।
यह भी पढ़ें– Best Scooters: ये हैं भारत के टॉप-5 स्कूटर्स; 68 तक का माइलेज और धांसू फीचर्स, कीमत भी है कम

Honda Amaze Discount December 2024: होंडा अमेज पर कितना है डिस्काउंट?

ब्रांड दोनों जनरेशन की अमेज की बिक्री जारी रखेगी, ऐसे में पिछली जनरेशन वाले मॉडल की बिक्री प्रभावित न हो इसलिए 1.12 लाख रुपये तक के भारी डिस्काउंट की पेशकश की है। यह छूट केवल सेकेंड जनरेशन मॉडल के टॉप स्पेक VX वेरिएंट पर उपलब्ध है।
वहीं अगर आप मॉडल के बेस स्पेक या मिड स्पेक वेरिएंट को खरीदते हैं तो, आप क्रमशः 62,000 रुपये और 72,000 रुपये तक का बेनिफिट उठा सकते हैं। सेकेंड जनरेशन अमेज की कीमत छूट से पहले 8.48 लाख रुपये से 11.96 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें–2 लाख रुपए से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये 4 Sports Bikes; तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार माइलेज

New Honda Amaze: कैसी है नई होंडा अमेज?

नई होंडा अमेज सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कारों में से एक है। यह सेगमेंट की पहली कार है जो ADAS सुइट से लैस है। नई होंडा अमेज की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है। लुक के मामले में अमेज पहले से बिल्कुल चेंज हो गई है। इसके इंटीरियर में डुअल टोन कलर स्कीम देखने को मिलती है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6-एयरबैग स्टैंडर्ड और अन्य फीचर्स शामिल हैं।
नोट- दिए गए डिस्काउंट डीलरशिप और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। डिस्काउंट की सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें– Petrol, Diesel, CNG या Electric, कौन सी कार आपके लिए होगी बेस्ट? आसान भाषा में यहां समझिए

Hindi News / Automobile / Honda Amaze पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी, देखना कहीं छूट न जाए ये मौका

ट्रेंडिंग वीडियो