इंतजार खत्म ! 27 जून को लॉन्च होगी MG hector, बुकिंग पहले से हो चुकी है शुरू
कंपनी इस एमपीवी को सेल्टॉस एसयूवी वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाएगी। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ) के नेक्सट जनरेशन मॉडल के लिए भी किया जाएगा। हुंडई अपनी क्रेटा एसयूवी का 7 सीटर वर्जन भी लाने वाली है, जबकि इससे अलग किआ ( kia motors ) का मानना है कि उसके लिए एमपीवी ज्यादा बेहतर रहेगी। किआ मोटर्स का मानना है सेल्टॉस एसयूवी का 7 सीटर वर्जन इसके 5 सीटर वर्जन से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगा।
Royal Enfield Bullet को टक्कर देगी Harley Davidson की ये सस्ती बाइक, जानें क्या होगी खास
भारत में बढ़ रहा है एमपीवी मार्केट-
हाल के दिनों में एमपीवी सेगमेंट में गाड़ियों की पापुलैरिटी बढ़ रही है यही वजह कि कंपनियां लगातार इस सेक्टर में एंट्री कर रही है। जहां एक ओर इसी साल लॉन्च हुई अर्टिगा इस सेगमेंट की सबसे पापुलर कार बनकर उभरी है वहीं दूसरी ओर महिंद्रा की नई एमपीवी मराजो भी पसंद की जा रही है। रेनॉ भी कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर ( Renault Triber ) के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रहा है ।
कस्टमर्स को Maruti का तोहफा, 1 महीने तक फ्री में होगी कार सर्विस, ऑफर सीमत समय तक
लॉन्चिंग- किआ सेल्टोस को तो अगस्त में लॉन्च करने वाली है लेकिन इस mpv की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं पता चली है।