किआ की शानदार सेल्स
किआ ने 2019 में अपनी पहली कार सेल्टॉस को देश में लॉन्च किया था। वर्तमान में किआ के भारतीय लाइनअप में 5 गाड़ियाँ मौजूद हैं और सभी एसयूवी हैं। सेल्टोस (Seltos) के अलावा देश में सॉनेट (Sonet), कार्निवल (Carnival), कैरेन्स (Carens) और इलेक्ट्रिक कार ईवी6 (EV6) भी मौजूद हैं। हाल ही में किआ इंडिया (Kia India) की तरफ से जानकारी दी गई कि कंपनी ने लॉन्च होने के बाद से अब तक यानि की करीब 3.5 साल में भारत में 8 लाख गाड़ियाँ बेच दी है।
कार सर्विसिंग के समय रखें इन पार्ट्स की जानकारी, नहीं होगी गड़बड़
2022 रहा कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन सेल्स के नज़रिए से 2022 कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा है। हाल ही में किआ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले साल देश में 3,36,619 गाड़ियाँ बेची। कंपनी के लिए सेल्स के लिहाज से यह आँकड़ा अब तक का सबसे ज़्यादा आँकड़ा है।
‘मेड इन इंडिया’ गाड़ियाँ
किआ इंडिया की तरफ से भारत में बेची जाने वाली सभी गाड़ियाँ ‘मेड इन इंडिया’ (Made In India) होती हैं। भारत में किआ के बढ़ते जलवे के चलते देश की सड़कों पर किआ की कई गाड़ियाँ देखि जा सकती है। कंपनी भारत को एक बड़े और महत्वपूर्ण मार्केट के तौर पर देखती है और आने वाले समय में देश में अपने लाइनअप को और बढ़ाने की तैयारी में है।