स्पोर्टी लुक और जबरदस्त केबिन स्पेस के साथ ही एडवांस फीचर्स से लैस इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जब इस कार को पेश किया गया था उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये थी, लेकिन महज कुछ हफ़्तों के भीतर ही इसकी कीमत में इजाफा हो गया और इसके बेस मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये हो गई। देश में मौजूद थ्री-रो (तीन पंक्ति) वाली कारों में किया कारेंस की लोकप्रियता काफी बेहतर हो चली है।
किस वेरिएंट की कितनी डिमांड:
Kia Carens के प्रीमियम, प्रेस्टीज़ 1.5 लीटर पेट्रोल बेस वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 74 से 75 हफ्तों का इंतजार करना होगा। इसके अन्य वेरिएंट में, टॉप-ऑफ-द-रेंज डीजल ऑटोमैटिक लक्ज़री प्लस 7 सीटर मॉडल का वेटिंग पीरियड 39 सप्ताह तक है। बेस वेरिएंट के बाद यह सबसे ज्यादा है। प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस और लक्ज़री ट्रिम्स में डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को तकरीबन 33 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। वहीं 1.4-लीटर डीसीटी पेट्रोल वेरिएंट के लग्जरी प्लस 6 और 7-सीटर मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 23 सप्ताह तक है।
Kia ने अप्रैल के अंत तक Carens की 12,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। कोरियाई कार निर्माता ने कहा था कि इसके लॉन्च के पहले कुछ हफ्तों के भीतर 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थी। हाल ही में इस कार की कीमत में 20,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार भिन्न था।
नई Carens की साइज़:
लंबाई – 4,540mm
चौड़ाई – 1,800mm
उंचाई – 1,708mm
व्हीलबेस – 2780mm
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
Kia Carens, तकनीकी रूप से एक बेहद एडवांस व्हीकल है जो स्मार्ट और सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है। ‘किआ कनेक्ट’ नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स पेश करता है। गौर करने वाली बात यह है कि, इन 66 फीचर्स में से 11 फीचर्स सिर्फ Carens ग्राहकों के लिए हैं।
यह भी पढें: 4 लाख में खरीदें ब्रांड न्यू कार! देखें 32Km तक का माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट
इन फीचर्स में फाइनल डेस्टिनेशन गायडेंस, सर्वर बेस्ड रूटिंग गायडेंस, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव वेहिकल स्टेटस अलर्ट आदि शामिल हैं। ओवर द एयर मैप अपडेट के अलावा, किआ कारेन्स कस्टमर्स को ओवर द एयर (OTA) सिस्टम अपडेट भी मिलेगा, जिससे सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए सर्विस सेंटर आने का झंझट खत्म हो जाएगा।
Kia Carens को तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है- इसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्पों – 6MT, 7DCT और 6AT में से चुनने का विकल्प भी मिलता है।