scriptSUV और MPV में भी मिलेगा अब CNG का विकल्प, किआ और हुंडई लेकर आ रही है 3 नई कार | Kia Carens, Sonet to Hyundai venue 3 SUV's Coming with CNG Option 2022 | Patrika News
कार

SUV और MPV में भी मिलेगा अब CNG का विकल्प, किआ और हुंडई लेकर आ रही है 3 नई कार

Kia और Hyundai ही नहीं बल्कि अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने मॉडल को CNG के साथ अपडेट कर रही हैं, देखना होगा इस साल हम कितनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर CNG वर्जन देखते हैं।

Apr 24, 2022 / 07:53 pm

Bhavana Chaudhary

kia_sonet-1-amp.jpg

Kia Sonet

Upcoming CNG Cars : देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल के कीमतों ने लोगों को ईवी का रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है, हालांकि ईवी की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग सीएनजी वाहनों को भी जमकर खरीद रहे हैं। इसी को देखते हुए हुंडई और किआ भी भारतीय बाजार में कई नई सीएनजी कारों को पेश करने की योजना बना रही हैं। दोनों कोरियाई वाहन निर्माता देश में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी के सीएनजी वर्जन को इस साल लॉन्च करेंगे। आइए विस्तार से बताते हैं, इनकी डिटेल।

 

 


Kia Sonet CNG

 

 

कोरियाई ऑटोमेकर, किआ ने भारत में सॉनेट सब -4 मीटर एसयूवी के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सोनेट का सीएनजी वर्जन GT और T-GDi बैज के साथ देखा गया। सोनेट सीएनजी को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं मौजूदा मॉडल की तुलना में सोनेट सीएनजी को पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल कीमत पर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन इतना जरूर है, कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 50 से 70 हजार रुपये अधिक होगी।


 

 

Kia Carens CNG

 


Kia ने भारतीय बाजार में तीन पंक्ति वाली एमपीवी Carens के CNG वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी हैं। सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चला है, कि किआ कैरेंस के सीएनजी विकल्प के लिए 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को चुना गया है। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ, पावरट्रेन से कम पावर और टॉर्क पैदा होने की उम्मीद है। वहीं बतौर गियरबॉक्स कैरेंस के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा।


किआ सॉनेट सीएनजी की तरह ही हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वेन्यू के सॉनेट सीएनजी मॉडल के समान पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक सोनेट SUV में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.0 लीटर 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी कम पावर और टॉर्क ऑफर करेगा।



Hindi News / Automobile / Car / SUV और MPV में भी मिलेगा अब CNG का विकल्प, किआ और हुंडई लेकर आ रही है 3 नई कार

ट्रेंडिंग वीडियो