scriptJeep Meridian 7-सीटर एसयूवी से उठा पर्दा, Toyota Fortuner से होगी कड़ी टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत | Jeep Meridian 7-seater SUV Unveiled rival of Toyota Fortuner details | Patrika News
कार

Jeep Meridian 7-सीटर एसयूवी से उठा पर्दा, Toyota Fortuner से होगी कड़ी टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत

Jeep Meridian एसयूवी में 2.0L MultiJet II डीजल इंजन दिया जाएगा। जो Compass को भी पॉवर देता है। हालांकि कम्पास के साथ यह इंजन 173bhp की पॉवर और 350Nm का टार्क पैदा करता है।

Mar 29, 2022 / 10:13 pm

Bhavana Chaudhary

Jeep Meridian-amp

Jeep Meridian

jeep Meridian 7-Seater SUV Unveiled : जीप इंडिया ने आज भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी Jeep Meridian को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया है, जिसकी लांचिंग 2022 के मिड में स्लॉट की गई है। जीप डीलरों ने अनाधिकारिक रूप से 50,000 रुपये की टोकन राशि पर इस एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, और इनका मानना है, कि इसकी डिलीवरी मई 2022 के अंत तक शुरू हो जाएगी। यानी जीप की कीमतों से अगल महीने पर्दा उठ सकता है।

 


बताते चलें, कि Jeep Meridian कंपनी की Compass SUV का एक लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है, हालांकि, इसे फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कई खास बदलाव किए गए हैं, जीप मेरिडियन एसयूवी का निर्माण एफसीए की रंजनगांव फैसिलिटी में किया जाएगा, जो राइट-हैंड-ड्राइव मॉडल के प्रोडक्शन हब के रूप में काम करेगा। दिलचस्प बात यह है, कि इस कार को भारत से सभी राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में निर्यात किया जाएगा। वहीं कंपनी दक्षिण अमेरिकी बाजारों में पहले से ही इस कार की बिक्री करती है, जिसे जीप कमांडर कहा जाता है।

 



डीजल इंजन का मिलेगा विकल्प


Jeep Meridian 3-रॉ एसयूवी में 2.0L MultiJet II डीजल इंजन दिया जाएगा। जो Compass को भी पॉवर देता है। हालांकि कम्पास के साथ यह इंजन 173bhp की पॉवर और 350Nm का टार्क पैदा करता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस 7-सीटर कार यह इंजन पर 200बीएचपी के करीब पॉवर देने में सक्षम होगा। जिसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं।


जीप का नया मॉडल कमांडर के समान 4,769 मिमी लंबा, 1,859 मिमी चौड़ा और 1,682 मिमी उंचा है, और इसका व्हीलबेस 2,794 मिमी है। कंपास के लॉन्ग व्हील बेस वर्जन के चलते इसका व्हीलबेस 158 मिमी की तुलना में बढ़ा दिया गया है। यानी कम्पास की तुलना में नई जीप मेरिडियन लगभग 364 मिमी लंबी, 41 मिमी चौड़ी और 42 मिमी लंबी है।

 


इतनी हो सकती है कीमत

 

रिपोर्ट पर विश्वास करें तो जीप मेरिडियन को बाद में पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है। यह 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो ब्राजील में कमांडर पर उपलब्ध है, यह इंजन 187bhp की पावर और 270Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जीप की यह नई 7-सीटर SUV Toyota Fortuner, Isuzu MU-X, Skoda Kodiaq और अपकमिंग Hyundai Tucson को टक्कर देगी। फिलहाल कीमत को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है, कि नई जीप मेरिडियन की कीमत 35 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के आसपास होगी।

Hindi News / Automobile / Car / Jeep Meridian 7-सीटर एसयूवी से उठा पर्दा, Toyota Fortuner से होगी कड़ी टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो