scriptBaleno और Swift की जगह एक बार फिर लोगों में जमकर खरीदी ये कार, पेट्रोल पर देती है 24km की माइलेज | Instead of Maruti Baleno and Swift people are buying WagonR | Patrika News
कार

Baleno और Swift की जगह एक बार फिर लोगों में जमकर खरीदी ये कार, पेट्रोल पर देती है 24km की माइलेज

Maruti Suzuki WagonR: यहां नंबर वन की पोजीशन पर एक ऐसी कार है जिसनें कई सालों से भारतीय फैमिली के घरों में अपनी जगह बना रखी है। इतना ही नहीं Alto, Baleno और Swift को छोड़कर अब लोग एक बार फिर इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

May 04, 2023 / 09:57 am

Bani Kalra

WagonR

Maruti Suzuki WagonR

Best Selling Car: कार कंपनियों ने अप्रैल (April 2023) महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम तो रहा साथ ही SUVs की भी मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ने छाई रही, लेकिन यहां नंबर वन की पोजीशन पर एक ऐसी कार है जिसनें कई सालों से भारतीय फैमिली के घरों में अपनी जगह बना रखी है। इतना ही नहीं Alto, Baleno और Swift को छोड़कर अब लोग एक बार फिर इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइये जानते हैं इस कार के बारे में …



Maruti WagonR बनी बेस्ट सेलर कार:

अप्रैल महीने में ग्राहकों ने Maruti Baleno और Swift को छोड़कर WagonR को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। पिछले महीने Maruti Suzuki Baleno की जहां 16,180 यूनिट्स की बिक्री हुई वहीं Suzuki Swift की 18,573 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि 20,879 यूनिट्स की बिक्री करके Maruti Suzuki WagonR पहले पायदान पर अपनी जगह बनाने में एक बार सफल रही है।


WagonR


Maruti WagonR की कीमत और फीचर्स:

मारुति सुजुकी ने इस कार के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके माइलेज पर भी काफी काम किया है। नई WagonR का तीन सिलिंडर युक्त 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 15 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 5 प्रतिशत बढ़ गया है, कंपनी का दावा है कि इसका CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है। वहीं इसमें दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट जो कि 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है वो 24.43 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 19 प्रतिशत ज्यादा है।




फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट अब कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है। WagonR में अब ड्यूल-एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया गया है। कार की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 5.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Car / Baleno और Swift की जगह एक बार फिर लोगों में जमकर खरीदी ये कार, पेट्रोल पर देती है 24km की माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो