अब गाड़ियों में सेफ्टी काफी मायनें रखती है। न्यु Hyundai EXTER खूब चर्चा में है… हुंडई की यह एक माइक्रो कॉम्पैक्ट SUV है। कंपनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हुंडई ने घोषणा की है कि नई EXTER में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे…इतना ही नहीं इसमें ABS के साथ EBD, HAC, VSM और ESC जैसे अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
नई EXTER में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। हाल ही में हुंडई ने इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसके फ्रंट लुक के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। साथ ही यह कितने वेरिएंट में आएगी, इसकी की जानकारी सामने आ चुकी है। अभी तक जितनी भी डिटेल्स नई EXTER को लेकर आई हैं….उसके हिसाब से तो यह कहा जा सकता है कि यह Tata Punch पर भारी पड़ सकती है।