कब होगी लॉन्च?
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इसी महीने की 16 तारीख को भारत में लॉन्च होगी।
मिल सकता है नया एक्सटीरियर और इंटीरियर
एक्सपर्ट्स के अनुसार नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पुरानी क्रेटा से नया एक्सटीरियर और इंटीरियर मिल सकता है। इससे कार को न सिर्फ नया लुक मिलेगा, बल्कि एक अलग फीलिंग भी। इस कार की टेस्ट ड्राइविंग शुरू हो चुकी है। हालांकि टेस्ट ड्राइविंग के दौरान इसे कवर से ढंका हुआ ही देखा गया। ऐसे में इसका लुक अभी तक सामने नहीं आया है।
मिलेंगे शानदार फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस कार में कंपनी की तरफ से 10.25 डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फुली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे जो इस कार को कमाल का बनाएंगे।
कैसा होगा इंजन?
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।
अनुमानित कीमत
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अनुमानित शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।