कार का क्लच खराब होने के लिए जिम्मेदार होता है ड्राइवर
क्लच पैडल नहीं आदत बदलने की जरूरत
•Apr 25, 2019 / 02:06 pm•
Pragati Bajpai
बड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब
नई दिल्ली: कार ड्राइव करने में क्लच, गियर और ब्रेक का ही सारा खेल होता है लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन कार चलाने वालों के लिए क्लच बेहद इंपॉर्टेंट होता है। गियर बदलने में क्लच का रोल कितना इंपॉर्टेंट होता है ये हम सभी जानते हैं लेकिन इन तीनों पार्ट्स में क्लच ही होताबड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब है जो बहुत जल्दी खराब भी हो जाता है। दरअसल ड्राइविंग करते वक्त ड्राइवर आदतन कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिसकी वजह से क्लच बहुत जल्दी खराब हो जाता है। इसीलिए हम आपको उन आदतों के बारे में बताएंगे जो क्लच खराब होने के लिए जिम्मेदार होती है।
Hindi News / Automobile / Car / बड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब