scriptGautam Adani को है Luxury Cars का ज़बरदस्त शौक, देखें उनका शानदार कलेक्शन | Gautam Adani's luxary car collection | Patrika News
कार

Gautam Adani को है Luxury Cars का ज़बरदस्त शौक, देखें उनका शानदार कलेक्शन

Gautam Adani’s Luxury Car Collection: पिछले कुछ समय तक गौतम अडानी भारत के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से अडानी को काफी नुकसान हुआ। हालांकि इसके बाद भी अडानी चर्चा में बने हुए है। अडानी के बिज़नेस के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं पर उनके शौक के बारे में कम लोग ही जानते हैं। देश के बड़े बिज़नेस टायकून अडानी को कई चीज़ों का शौक है। इनमें लग्ज़री गाड़ियाँ भी शामिल है।

May 15, 2023 / 11:15 am

Tanay Mishra

gautam_adani_with_car.jpg

Gaqutam Adani with Rolls Royce

गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। भारत के बड़े बिज़नेसमैन गौतम अडानी कुछ समय पहले तक भारत के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लोग यह तक कह रहे थे कि कुछ समय में वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते थे। पर कुछ समय पहले आई हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट से अडानी के बिज़नेस में उथल-पुथल मच गई। शेयर मार्केट में उनकी कंपनी के शेयर धड़ाम से गिर पड़े और उनके बिज़नेस पर भी काफी असर पड़ा। इससे वह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में पहले पायदान से तो फिसल ही गए, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की टॉप 20 लिस्ट से भी बाहर हो गए। अडानी के बिज़नेस के बारे में तो लगभग कर कोई जानता है पर उनके शौक के बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते। अडानी को कई चीज़ों का शौक है और लग्ज़री गाड़ियाँ कलेक्ट करना भी उनका एक शौक है।


गौतम अडानी का लग्ज़री कार कलेक्शन

आइए नज़र डालते हैं गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन पर।

Rolls Royce Ghost

 

rolls_royce_ghost.jpg


गौतम अडानी के लगज़री कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयस घोस्ट काफी शानदार लग्ज़री कार है। इस लग्ज़री कार में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 563 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

वहीं फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, वॉइस कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, हिल असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 6.95 करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें

पठान की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने खुद को गिफ्ट की नई Suzuki Hayabusa, जानिए क्या है इस बाइक की खासियत

Ferrari California T

ferrari_california_t.jpg


गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन में फेरारी कैलिफोर्निया टी भी शामिल है। यह कार अब डिस्कन्टिन्यू कर दी गई है। इस लग्ज़री कार में 3.8 लीटर पेट्रोल इंजन और 4.3 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 7-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

वहीं फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ट्रंक लाइट, नैविगेशन सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, क्लच लॉक, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 2.20 करोड़ रुपये।

Audi Q7

audi_q7_1.jpg


गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 335 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 कैमरा, रियर व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 84.70 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

भारत में कमाल के बाद Maruti Suzuki Grand Vitara की अब विदेश में लॉन्च की तैयारी, इंडोनेशिया समेत 60 से ज़्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

BMW 7 Series

bmw_7_series.jpg


गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 375 bhp पावर और 540 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, वैनिटी मिरर, सीट लंबर सपोर्ट, फाइंड माय कार लोकेशन, वॉइस कंट्रोल, 3 ड्राइविंग मोड्स, 7 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 1.70 करोड़ रुपये।

Range Rover 2022

range_rower_2022.jpg


गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन में रेंज रोवर 2022 भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है। इससे कार को 346 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 3 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, मल्टीपल एयरबैग्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 2.39 करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें

Citroën जल्द लॉन्च कर सकती है देश में नई 7-सीटर Berlingo, Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर

Hindi News / Automobile / Car / Gautam Adani को है Luxury Cars का ज़बरदस्त शौक, देखें उनका शानदार कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो