scriptGautam Adani Birthday: एशिया के सबसे अमिर शख्स की कारों का कलेक्शन कर देगा आपको हैरान, लिस्ट में Ghost भी है शामिल | Gautam Adani Birthday and his super luxury car collection | Patrika News
कार

Gautam Adani Birthday: एशिया के सबसे अमिर शख्स की कारों का कलेक्शन कर देगा आपको हैरान, लिस्ट में Ghost भी है शामिल

Happy Birthday Gautam Adani: गौतम अडानी के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, फेरारी कैलिफ़ोर्निया, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़, ऑडी क्यू 7 और कई अन्य लग्ज़री कारें शामिल हैं। आज इनका 61वां जन्मदिन है।

Jun 24, 2023 / 12:19 pm

Bani Kalra

gautam_adani_car.jpg

Gautam Adani luxury car collection

Gautam Adani Car Collection: देश और एशिया के सबसे आमिर और दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। 24 जून 1962 को जन्मे गौतम अडानी आज 61 साल के हो गए हैं। मिडिल क्लास फैमिली में जन्में गौतम अडानी ने खूब संघर्ष किया है तब जाकर वो आज इतने उंचे मुकाम पर हैं। अडानी की गिनती विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में होती है। बिजेनस गुरु अडानी को लग्जरी कारों का भी जबरदस्त शौक है, इनका शानदार कार कलेक्शन देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे।

बहरहाल, आज हम आपको गौतम अडानी के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम अडानी के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, फेरारी कैलिफ़ोर्निया, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़, ऑडी क्यू 7 और कई अन्य लग्ज़री कारें शामिल हैं।

rolls-royce-ghost.jpg


Rolls Royce Ghost:

सोर्स के मुताबिक वैसे तो गौतम अडानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है रोल्स रॉयस की बेहतरीन कार घोस्ट…अडानी के गैराज में शामिल यह उनकी सबसे स्पेशल कारों में से एक है। बताया जाता है कि वो इस कार का इस्तेमाल ख़ास मौकों पर ही करते हैं। ये स्टैंडर्ड रोल्स रॉयस घोस्ट नहीं है, बल्कि इसे गौतम अडानी के रूचि के अनुसार कस्टमाइज़ किया गया है।

इस कार में कंपनी ने 6.6 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 562bhp की दमदार पावर और 780Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। घोस्ट की कीमत करीब 6.95 करोड़ रुपये है।


ferrari_california.jpg


Ferrari California:

स्पोर्ट कार के शौकीन अडानी के बेड़े में फेरारी कैलिफोर्निया भी शामिल है। आपको बता दें कि, जब इस कार को लॉन्च किया गया था, उस वक्त ये फेरारी की सबसे किफायती स्पोर्ट कारों में से एक थी। 4.3-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड V8 पेट्रोल इंजन से लैस इस कार का इंजन 7,750rpm पर 453bhp की पीक पावर और 5,000rpm पर 485Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि रियल व्हील यानी कि पीछे के पहियों को पावर सप्लाई करता है। फेरारी कैलिफ़ोर्निया केवल 4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति पकड़ सकता है और इसक टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा है। इसकी कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है।


audi_q7.jpg


Audi Q7:

जब Audi ने Q7 को भारत में लॉन्च किया, तो यह जल्दी ही कई बॉलीवुड हस्तियों की पसंदीदा SUV बन गई थी। अडानी के कलेक्शन में ऑडी क्यू7 भी शामिल है और इसका इस्तेमाल वो अक्सर करते हैं और ज्यादातर छोटी यात्राओं के लिए। ऑडी, क्यू7 में कंपनी ने 3.0-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है जो 245बीएचपी की पीक पावर और 600एनएम का टार्क जेनरेट करता है। यह सिर्फ 7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार कीमत करीब 84.70 लाख रुपये है।


range_rover_2022.jpg


Range Rover:

गौतम अडानी के लग्ज़री कार कलेक्शन में रेंज रोवर 2022 भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है। इससे कार को 346 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 3 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, मल्टीपल एयरबैग्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत करीब 2.39 करोड़ रुपये है

bmw_7_series.jpg


BMW 7 Series:

लग्ज़री कारों के शौकीनों के गैराज में बीएमडब्ल्यू शामिल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। गौतम अडानी के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडानों का एक पूरा फ्लीट (कई कारें) शामिल हैं, हालांकि उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें अधिकांश बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान टॉप-स्पेक वेरिएंट हैं। इसका मतलब है कि गौतम अडानी को बीएमडब्लू 7 सीरीज़ खासी पसंद है।

इस लग्ज़री सेडान कार में कंपनी ने 6.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 602बीएचपी की पीक पावर और 800 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये है

Hindi News / Automobile / Car / Gautam Adani Birthday: एशिया के सबसे अमिर शख्स की कारों का कलेक्शन कर देगा आपको हैरान, लिस्ट में Ghost भी है शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो