इन बातों का रखें ध्यान
कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है। कौनसी हैं वो बातें? आइए जानते हैं।
1. कार को दे धक्का
कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते खत्म में होने पर अगर पेट्रोल पंप पास में ही हो, तो कार को धक्का दिया जा सकता है। इससे कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है। अगर पेट्रोल पंप पास में नहीं है, तो आगे वाली बातों का ध्यान रखना चाहिए।
टेस्ला के दो मॉडल्स ने सेफ्टी के मामले में बनाया रिकॉर्ड
2. फ्यूल पंप को करें पंप कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कार के फ्यूल पंप को 4-5 बार पंप करके कार को फिर से स्टार्ट करके देखना चाहिए। कार के स्टार्ट होने पर उसे पहले या दूसरे गियर में उसे ड्राइव करके पेट्रोल पंप तक ले जाया जा सकता है और कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है। ऐसे में दूसरे गियर से ऊपर ड्राइव नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर कार ज़्यादा नहीं चल पाएगी।
3. फ्यूल टैंक को हिलाएं
कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कार के फ्यूल टैंक को 4-5 बार सही से हिलाना चाहिए। इससे कई बार कार स्टार्ट हो जाती है और उसे पहले या दूसरे गियर में उसे ड्राइव करके पेट्रोल पंप तक ले जाया जा सकता है और कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है।