scriptकार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान | Easy tips to follow when your car runs out of fuel on road | Patrika News
कार

कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान

कई बार कार ड्राइव करते समय बीच रास्ते में ही फ्यूल खत्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में काफी परेशानी होती है। पर इस परेशानी से बचा भी जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

Jan 12, 2023 / 12:04 pm

Tanay Mishra

car_runs_out_of_fuel_on_road.jpg

Car runs out of fuel on road

यूँ तो कार कार ड्राइव करने के दौरान कई तरह की दिक्कतें कभी भी आ सकती हैं, जिनसे काफी परेशानी हो सकती हैं। इन्हीं में से एक है कार के फ्यूल (पेट्रोल/डीज़ल) का खत्म होना। अक्सर ही जब लोग किसी काम से कार लेकर घर से या कहीं और से निकलते हैं, तो कई बार कार का फ्यूल मीटर देखना भूल जाते हैं। अगर कार में कम फ्यूल होता है तो इसके बीच रास्ते में ही खत्म होने के चांस रहते हैं। बीच रास्ते में ही कार के फ्यूल के खत्म होने से काफी परेशानी होती है। इससे टाइम वास्ते तो होता ही है, असुविधा होने के साथ ही ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर्स का भी मूड खराब होता है। पर इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है। कौनसी हैं वो बातें? आइए जानते हैं।

1. कार को दे धक्का

कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते खत्म में होने पर अगर पेट्रोल पंप पास में ही हो, तो कार को धक्का दिया जा सकता है। इससे कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है। अगर पेट्रोल पंप पास में नहीं है, तो आगे वाली बातों का ध्यान रखना चाहिए।

car_push.jpg


यह भी पढ़ें

टेस्ला के दो मॉडल्स ने सेफ्टी के मामले में बनाया रिकॉर्ड

2. फ्यूल पंप को करें पंप


कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कार के फ्यूल पंप को 4-5 बार पंप करके कार को फिर से स्टार्ट करके देखना चाहिए। कार के स्टार्ट होने पर उसे पहले या दूसरे गियर में उसे ड्राइव करके पेट्रोल पंप तक ले जाया जा सकता है और कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है। ऐसे में दूसरे गियर से ऊपर ड्राइव नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर कार ज़्यादा नहीं चल पाएगी।

3. फ्यूल टैंक को हिलाएं

कार का फ्यूल फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर कार के फ्यूल टैंक को 4-5 बार सही से हिलाना चाहिए। इससे कई बार कार स्टार्ट हो जाती है और उसे पहले या दूसरे गियर में उसे ड्राइव करके पेट्रोल पंप तक ले जाया जा सकता है और कार में फ्यूल भरवाकर फिर से ड्राइव कंटीन्यू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

व्हीकल चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियाँ, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है रद्द

Hindi News / Automobile / Car / कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो