2019 के लिए sold out हुई Mg Hector, कंपनी ने बंद की बुकिंग
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव-
नए सेफ्टी फीचर्स ( Safety features ) के अलावा इस कार में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी । एक 8.0-लीटर का इंजन है, जो 53 bhp का पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.0-लीटर का इंजन है, जो 67 bhp का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है।
Renault का शानदार ऑफर, मात्र 3333 रुपए देकर घर ले जाएं ये कार, 1 लीटर में चलती है 25 किमी
माइलेज- माइलेज की बात करें तो 8.0-लीटर इंजन वाली रे़डीगो कार का माइलेज 22.7 किलोमीटर और 1.0-लीटर वाली कार का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार की टक्कर मारुति ऑल्टो ( maruti suzuki alto ) और रेनॉ क्विड ( renault kwid ) से है