script36km की माइलेज और ज्यादा स्पेस के साथ आती हैं ये 8 सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत 5.13 लाख से शुरू | Cheapest CNG Cars in india with 36km mileage price Starts at 5.13 lakh | Patrika News
कार

36km की माइलेज और ज्यादा स्पेस के साथ आती हैं ये 8 सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत 5.13 लाख से शुरू

Best cheapest CNG Cars: यहां हम आपको देश की मौजूदा 8 सस्बे सस्ती CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Aug 01, 2023 / 01:56 pm

Bani Kalra

best_cng_cars_in_india.jpg

Cheapest CNG Cars: जब से पट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के पार गई हैं तब से कार चलाना जेब पर भारी पड़ता जा रहा है, जो लोग रोजाना कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे वो भी कार का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। हांलाकि इलेक्ट्रिक कारें आना शुरू हो गई हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में CNG कारें अभी भी बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखी जा रही हैं। इस समय देश मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल उपलब्ध हैं।

मारुति की ये CNG कारें न सिर्फ कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में अव्वल हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अब तेजी से CNG कारों पर काम कर रही है। यहां हम आपको देश की मौजूदा 8 सस्बे सस्ती CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। |


maruti_alto_800_cng.jpg

मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.13 रुपये है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


marutik10_cng.jpg


Maruti Suzuki Alto K10 S-CNG

कीमत: 5.96 लाख रुपये

इस बार Alto K10 अपने नया अवतार में काफी बेहतर होकर आई है। लेकिन इसकी कीमत में जरूर इजाफा हुआ है। यह पेट्रोल और CNG वर्जन में आपको मिलेगी। Alto K10 S-CNG को सिर्फ एक ही वेरिएंट (VXI S-CNG)में पेश किया है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.96 लाख रुपये है। बात इंजन की करे तो Alto K10 S-CNG में 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 56.69 PS की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 33.85km/kg की माइलेज देगी। यह कार सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आई है। इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

maruti_wagonr_cng.jpg


Maruti Suzuki WagonR CNG:

कीमत: 6.44 लाख रुपये

फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है, लेकिन सामान रखने के लिए इसमें जगह की किल्लत है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


maruti_wagonr_cng.jpg


Maruti Suzuki Celerio CNG:

कीमत: 6.44 लाख रुपये

सलेरियो का डिजाइन काफी आकर्षित है. जब से यह अपने नए अवतार में आई है इसके खरीदारों की लाइन लंबी हो गई है। यह कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.73 लाख रुपये है। इसमें केबिन स्पेस काफी अच्छा है लेकिन Boot में आपको स्पेस कम मिलेगा। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


maruti_spresso.jpg


Maruti Suzuki S-Presso CNG

कीमत: 5.91 लाख से शुरू

एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी के नाम से भी जाना-जाता है। नई S-Presso में 1.0 लीटर का K-Series डुअल-जेट इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि आइडियल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 41.7 kW की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स के साथ आता है। CNG मोड पर यह कार 32.73km/kg की माइलेज ऑफर करती है। फीचर्स की बात करें तो आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.91 लाख रूप से शुरू होती है।


maruti_swift_cng.jpg


Maruti Suzuki Swift CNG

कीमत: 7.85 लाख

अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्याद पॉपुलर हाल ही में मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी पेश की थी,जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस आती है और 77hp की पावर देता है। कंपनी का आव है कि Swift CNG की माइलेज 30.90 km/kg है। इसलिए यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कार भी मानी जाती है। डिजाइन के मामले में यह इम्प्रेस जरूर करती है लेकिन क्वालिटी के मामले में यह काफी निराश भी करती है, जी हां इसकी बॉडी बेहद हल्की है। स्विफ्ट CNG की कीमत 7.85 रुपये से शुरू होती है।

tata_tigor_cng.jpg


Tata Tiago iCNG:

कीमत: 6.49 लाख से शुरू

टाटा की टियागो CNG भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जोकि CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 26.49km/kg की माइलेज ऑफर करता है। कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें केबिन स्पेस काफी अच्छा है लेकिन Boot में आपको स्पेस कम मिलेगा। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


altroz_cng.jpg


Tata ALTROZ iCNG:

कीमत: 7.55 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ALTROZ का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और यह एक्स शोरूम कीमत। खास बात यह है कि मॉडल 6 वेरिएंट में आएगा। टाटा ने इसमें ड्यूल CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इसमें Boot स्पेस खराब नहीं होता और आप आसानी से इसमें अपना सामान रख सकते हैं। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

 

Hindi News / Automobile / Car / 36km की माइलेज और ज्यादा स्पेस के साथ आती हैं ये 8 सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत 5.13 लाख से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो