TATA लॉन्च करेगा ये 4 धाकड़ SUV, कम प्राइज में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स अगर आप
भारत में रहते हैं और कन्वर्टेबल कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगी और इनका लुक भी करोड़ों रुपये कीमत वाली कन्वर्टेबल कारों को कड़ी टक्कर देता है।
Mazda MX-5 Miata : Mazda MX-5 Miata में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो महज 5.7 सेकेंड में 60 mph की जबरदस्त स्पीड तक पहुंच जाता है। इस कार का लुक बेहद शानदार है और इसकी रूफ कन्वर्टेबल है मतलब आप इसे अपनी मर्जी के मुताबिक़ चेंज कर सकते हैं। अब बात करते इस कार की कीमत की। तो आपको बता दें कि इस कार की कीमत Hyundai Creta से भी कम है। मतलब इसे आप महज 15.44 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
गियर और क्लच का सही कॉम्बिनेशन समझकर 40 kmpl तक बढ़ा सकते बाइक का माइलेज san storm : San Storm एक कन्वर्टेबल बेहद ही सस्ती कन्वर्टेबल कार है और इसकी कीमत भारत में बेहद ही पॉपुलर कार Swift से भी काफी कम है। मतलब आप इस कार को महज 5 से 5.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार की छत को भी आप कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार में आपको 1.2 लीटर में 1149 cc इंजन मिल जाता है जो 59.2 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।