script500 रुपये रोज खर्च करके बन जाएं Maruti की इस CNG कार के मालिक, यहां समझे पूरा प्रोसेस | Be a Owner of Maruti Dzire CNG at 500 rupees Per day withoutdownpaymet | Patrika News
कार

500 रुपये रोज खर्च करके बन जाएं Maruti की इस CNG कार के मालिक, यहां समझे पूरा प्रोसेस

इसमें कोई दो राय नहीं है, कि Maruti की कारों को खरीदनें वाले ग्राहक माइलेज को लेकर ज्यादा चिंतित होते हैं, और सेडान सेगमेंट में डिजायर इस समस्या को हल करती नजर आ रही है।

Mar 08, 2022 / 06:20 pm

Bhavana Chaudhary

maruti_dzire-cnd-new-amp.jpg

Maruti Dzire CNG

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज देश में डिजायर के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है, डिजायर को दो ट्रिम VXi और Zxi में उतारा गया है, जिसकी कीमत क्रमश 8.14 लाख रुपये और 8.29 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, यह पहली बार है जब निजी ग्राहकों के लिए डिजायर सीएनजी उपलब्ध कराई गई है, क्योंकि इससे पहले इसका टूर एस मॉडल Fleet Operator के लिए उपलब्ध था।

 


पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कम हुई पॉवर

Maruti Dzire CNG को उसी 1.2-लीटर K12M DualJet इंजन से लैस किया गया है, जो Dzire पेट्रोल को पावर देता है। हालाँकि, CNG स्पेक में यह इंजन अब 77hp और 98.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जो 90hp और 113Nm पैदा करने वाले Dzire पेट्रोल से 13hp और 14.5Nm तक कम है। बता दें, कि डिजायर सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।


कितना है माइलेज
माइलेज को लेकर मारुति क्लेम कर रही है, डिजायर सीएनजी के साथ 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है, कि मारुति की कारों को खरीदनें वाले ग्राहक माइलेज को लेकर ज्यादा चिंतित होते हैं, और सेडान सेगमेंट में डिजायर इस समस्या को हल करती नजर आ रही है।

 

क्या है ऑफर


अब आपको बताते हैं, कि कैसे आप मारुति डिजायर को 500 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घर ला सकते हैं, दरअसल, कंपनी ने इस कार सब्सिक्रिप्शन प्लान के तहत पेश किया है, जिसमें इसकी मंथली ईएमआई (EMI) 14,999 रुपये तय की गई है, यानी आप बिना डाउनपेमेंट के सिर्फ 15,000 रुपये खर्च कर इस कार को घर ला सकते हैं, जिसके हिसाब से आपको प्रतिदिन खर्च बैठता है मात्र 500 रुपये।

Hindi News / Automobile / Car / 500 रुपये रोज खर्च करके बन जाएं Maruti की इस CNG कार के मालिक, यहां समझे पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो