Honda की कारों की कीमत में होगा इजाफा, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें
यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि बाहनों की बढ़ती कीमत की एक बड़ी वजह GST भी है । यही वजह है कि महिन्द्रा एंड महि्न्द्रा ( mahindra and mahindra ) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ( anand mahindra ) ने वाहनों पर जीएसटी को कम करने की बात कही है। आनंद महिंद्रा ( Anand mahindra ) ने कहा है कि वाहनों पर जीएसटी को कम किये जाने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने ऑटो इंडस्ट्री को मंदरा पर्वत बताते हुए जीएसटी (gst ) को कम करके मंथन करने की बात कही है। इसमें कई छोटी कंपनियों व कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर ये बात कही-
कीमत का खुलासा होने से पहले ही 10000 लोगों ने बुक की MG Hector, देखें वीडियो
SIAM ने भी की थी GST कम करने की मांग- महिन्द्रा अकेले नहीं है ये सलाह देने वाले- आपको बता दें कि महिन्द्रा पहले बिजनेसमैन नहीं है जिन्होने ये सलाह दी है बल्कि हाल ही में SIAM ने भी सरकार से वाहनों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने की बात कही थी। ऑटो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि 5 जुलाई को पेश होने वाले आगामी बजट में सरकार इस पर कोई फैसला कर सकती है, ताकि मंदी की ओर बढ़ते वाहन बाजार को संभाला जा सके ।