ब्रेक एसिस्ट सिस्टम सिर्फ कार को रोकने के ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे काम करता है। ब्रेक के अप्लाई करते ही समय पर वाहन के पहियों का रूकना और वाहन को र्पूणतया: संतुलन देना भी इसकी मुख्य विशेषता है। ये केवल मकैनिकल पार्ट को ही बेहतर नहीं बनाता है बल्कि ये तकनीकी आपको बेहतर सुरक्षा भी प्रदान करती है।
कैसे काम करता है ये-
अगर ब्रेक असिस्ट की बात करें तो हम इसे एबीएस का स्मार्ट वर्जन कह सकते हैं,यानी तकनीक रूप से ये एबीएस से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित है। ब्रेक एसिस्ट का प्रयोग उन वाहनों में किया जाता है जिनमें एबीएस एक स्टैंडर्ड के तौर पर प्रयोग किया गया हो। ब्रेक असिस्ट सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है जो कि एबीएस को तत्काल प्रभाव से ब्रेक अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट टच प्रदान करता है।
जब भी कभी आप ड्राइव कर रहे होते हैं और अचानक से कोई इमरजेंसी सिचुएशन बनती है तो ब्रेक एसिस्ट एबीएस को ज्यादा से ज्यादा ब्रेक फोर्स देने के लिए दबाव बनाता है। दरअसल, ब्रेक एसिस्ट उस वक्त काम करता है जब वाहन रफ्तार में होता है और ड्राइवर अचानक से ब्रेक अप्लाई करता है। उस वक्त ब्रेक एसिस्ट सिस्टम बिना समय गवायें पूरे फोर्स के साथ गाड़ी के पहियों पर ब्रेक लगाता है। यदि गाड़ी की रफ्तार सामान्य है और बार-बार ब्रेक का प्रयोग हो रहा है तो उस वक्त ये सिस्टम अपना काम नहीं करता है। क्योंकि इसमें इस्तमेाल होने वाला सॉफ्टवेयर इस तरह से प्रोग्राम किया गया है की ये इमरजेंसी सिचुएशन में ही एक्टिव होता है।