क्यों खरीदनी चाहिये सेडान कार
आसान भाषा में समझें तो सेडान कार का मतलब ही होता है आराम दायक सवारी… जी हां हैचबैक से लेकर SUV गाड़ियों की तुलना में सेडान कार में सबसे ज्यादा आराम मिलता है। सिटी ड्राइव से लेकर हाइवे पर इन्हें ड्राइव करना काफी मजेदार रहता है, खराब रास्तों पर भी ये निराश होने का मौका नहीं देती, अब चूंकि इनकी सीटिंग पोजीशन कम होती है जिसकी वजह से रोड पर विजिबिलिटी बेहतर नहीं मिलती, जिसकी वजह से ड्राइविंग करने में कई बाद दिक्कत होती है, लेकिन यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। खैर आइये जानते हैं नई Verna में इस बार आपको क्या कुछ नया देखने को मिलना वाला है।
All-New VERNA के बड़े बदलाव
नई वरना में इस बार कई बड़े बदलाव किये जायेंगे। इसके फ्रंट लुक से लेकर साइड लुक और रियर लुक में आपको काफी नयापन देखने को मिलेगा, रियर में रिफ्लेक्टर टेललाइट्स आपको देखने मिलेगी, और इस बार की जानकारी कंपनी द्वारा जारी किये गये टीज़र में मिलती है।
यह भी पढ़ें: ये 25 कारें भारत में बिकती हैं सबसे ज्यादा! लिस्ट में मारुति से लेकर टाटा की कारें शामिल
टर्बो पेट्रोल इंजन
नई Verna में इस बार 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जोकि वाकई पावरफुल होगा।कंपनी ने 13 फरवरी से ही इसके लिए बुकिंग की शुरूआत कर दी है। ग्राहक सिर्फ 25,000 रुपये देखर इसे बुक कर सकते हैं। हुंडई इंडिया ने पुष्टि की है कि नई वरना को 7 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। इस कार का डिजाइन Grandeur सेडान से प्रेरित होगा जो इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाती है। लेकिन इस बार नए मॉडल को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ कई नए फीचर्स के।