script2020 Mustang Shelby GT500 है अब तक की सबसे पॉवरफुल कार : Ford | 2020 Mustang Shelby GT500 is most powerful car of ford | Patrika News
कार

2020 Mustang Shelby GT500 है अब तक की सबसे पॉवरफुल कार : Ford

2020 Mustang Shelby GT500 इस साल होगी लॉन्च
अब तक की ford की सबसे पॉवरफुल कार
कीमत के बारे में नहीं हुआ खुलासा

Jun 22, 2019 / 12:49 pm

Pragati Bajpai

mustang

2020 Mustang Shelby GT500 है अब तक की सबसे पॉवरफुल कार : Ford

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन नई-नई गाड़ियां लॉन्च होती रहती है। इनमें से कुछ गाड़ियां होती है जो दूसरी गाड़ियों के लिए बेंचमार्क बन जाती हैं। ऐसी ही एक गाड़ी है ford की नई कार ( ford car ) 2020 Mustang Shelby GT500 . फोर्ड कंपनी का दावा है कि ये मॉडल उनका अब तक का सबसे पॉवरफुल कार है ।

सलमान खान की 1.35 करोड़ वाली BMW 730Ld M-Sport बेहद सस्ते दाम में खरीदे, जानें कैसे

FORD का कहना है कि Mustang Shelby GT500 का 2020 मॉडल जो इस साल की दूसरी छमाही में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसमें कंपनी ने 760 हॉर्सपॉवर वाले V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। ये कार महज 3.5 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।

कीमत- कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आपको बता दें कि कि पुरानी Mustang Shelby GT350 की कीमत 41,14,961.20 रुपए है जबकि इसमें सिर्फ 662 हॉर्सपॉवर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / 2020 Mustang Shelby GT500 है अब तक की सबसे पॉवरफुल कार : Ford

ट्रेंडिंग वीडियो