तेजी से बढ़ रही इंटरनेट कंपनी भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में दो कंपनियों का दबदबा है। इनमें से एक जोमैटो है। इसका रेवेन्यू 40 फीसदी सीएजीआर से बढ़ सकता है। जोमैटो इंडिया की सबसे तेज से आगे बढ़ रही इंटरनेट कंपनी है। जोमैटो के शेयर पिछले हफ्ते मार्केट में 115 रुपए के भाव पर लिस्टेड हुए थे। इसके बाद से इसमें अब तक 28.52 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
ग्रोथ की संभावना ज्यादा यूबीएस के मुताबिक छोटे होते परिवार, कम समय, खाना पकाने की कम होती इच्छा और बढ़ते समृद्धि के चलते भारत में ऑनलाइन फूड मार्केट में लंबे समय तक ग्रोथ बनी रहने वाली है। यूबीएस सिक्योरिटीज के मुताबिक FY24e के लिए जोमैटो का 17x का ईवी टू सेल्स रेशियो सस्ता नहीं है। इसके बावजूद इसमें ग्रोथ की संभावना बहुत अधिक है। जोमैटो के ईवी टू सेल्स की तुलना में ग्लोबल फूड डिलीवरी बिजनेस का ईवी टू सेल्स 2-9x है जोकि बेहतर है लेकिन अन्य प्लेटफॉर्म की 20-30 फीसदी की तुलना में जोमैटो की ग्रोथ बहुत अधिक 40-50 फीसदी का अनुमान है।