करोड़ों रुपए है सिंगल सीट की कीमत जून 2021 में Virgin Galactic को अमरीकी एविएशन सेफ्टी रेग्युलेटर से लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने की इजाजत मिली थी। उसके बाद रिचर्ड ब्रैनसन सबसे पहले अंतरिक की ऐतिहासिक यात्रा की थी। अब लोगों को स्पेस टूर के लिए उनकी कंपनी 3 तरीके के ऑफर देने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ की उनकी कपंनी के शेयरों के भाव में गुरुवार को पांच फीसदी का इजाफा हो गया। इनमें पहला एक सिंगल सीट, दूसरा मल्टी-सीट पैकेज और तीसरा फुल-फ्लाइट बाय आउट है। अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा के लिए एक सीट की कीमत $450,000 यानी 3.33 करोड़ रुपए है।
स्पेस ट्रैवल का नया दौर शुरू रिचर्ड ब्रैनसन अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद ट्वीट कर बताया था स्पेस युग की नई सुबह में आपका स्वागत है। इसके साथ ही अब स्पेस एक्सप्लोरेशन ( space exploration ) के साथ प्राइवेट स्पेस ट्रैवल का नया दौर भी शुरू हो गया है।
ब्रैनसन के साथ शिरीषा बांदला ने रचा था इतिहास ब्रिटिश अरबपति ब्रैनसन के साथ भारत में जन्मीं शिरीषा बांदला भी इस ट्रिप पर गई थीं। बांदला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गई हैं। उनसे पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष का सफर कर चुकी हैं। विलियम्स का जन्म अमरीका में ही हुआ था। हालांकि, भारतीय नागरिक के तौर पर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एक मात्र विंग कमांडर राकेश शर्मा हैं।