ट्विटर की ओर से कोर्ट के आदेश के बाद बयान जारी करते हुए कहा गया है कि “हम 28 अक्टूबर तक इस डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर होने की उम्मीद करते हैं।” हालांकि ट्विटर की ओर से यह भी कहा गया है कि उन्हें एलन मस्क की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि वह इस डील को पूरा करने चाहते हैं।
डेलावेयर कोर्ट का आदेश आने के बाद इस डील को लेकर ट्विटर के निवेशकों में भ्रम की स्थिति है। मार्केट जानकारों के अनुसार इस डील को लेकर जब तक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी तब तक इसमें तेजी से इसका शेयर के रेट में बदलाव होता रहेगा। बीते ट्रेडिंग डे ट्विटर का शेयर 3.72% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
ट्वीटर ने एलन मस्क पर डील रद्द करने पर समझौता तोड़ने का आरोप लगाते हुए केस किया है, जिसकी सुनवाई के दौरान एलन मस्क के वकील ने ‘ट्वीटर’ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं ट्विटर की ओर से भी एलन मस्क पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद से लगातार इस मामले की सुनवाई के दौरान कई नई बातें निकलकर आ रही हैं।