scriptAadhaar PVC Card : UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार, जानिए कैसे करें ऑर्डर | uidai launches aadhaar pvc card how to order | Patrika News
कारोबार

Aadhaar PVC Card : UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार, जानिए कैसे करें ऑर्डर

वर्तमान में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। भारत के हर नागरिक के पास आधार होना अनिवार्य है। सरकारी काम हो या प्राइवेट आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकता है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने हाल ही में नई सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई ने एक पीवीसी कार्ड पर आधार विवरण प्रिंट करने के लिए ‘आधार पीवीसी कार्ड’ लॉन्च किया है।

Apr 18, 2022 / 03:10 pm

Shaitan Prajapat

Aadhaar PVC Card

Aadhaar PVC Card

Aadhaar PVC Card : आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। यह कार्ड सभी भारतीय नागरिकों पास होना चाहिए। आज चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार की जरूरत होती है। यह एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण के रूप में काम करता है। इसके अलावा बैंक के काम से लेकर पोस्ट ऑफिस और पासपोर्ट तक के लिए आधार होना जरूरी है। आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती है। हाल ही में यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई ने एक पीवीसी कार्ड पर आधार विवरण प्रिंट करने के लिए ‘आधार पीवीसी कार्ड’ लॉन्च किया है। इसे विशेषतः सुरक्षा की दृष्टि से जारी किया गया है।

क्या है आधार पीवीसी
यूआईडीएआई ने कहा है कोई आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकता है। इस नई सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को निर्धारित शुल्क अदा करनी होगी। पीवीसी कार्ड मंगवाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है। ‘आधार पीवीसी कार्ड’ को घर बैठे केवल 50 रुपए शुल्क देकर नया PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल कहीं भी कभी भी डाउनलोड करें आधार, जानें कैसे





आधार पीवीसी की विशेषताएं
आधार पीवीसी कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सुरक्षित क्यूआर कोड होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज की सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा गिलोच पैटर्न के साथ जारी करने और प्रिंट की तारीख भी दी गई है। एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए यह करके ऑर्डर कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar-Voter Card link: अब घर बैठे खुद करें वोटर आईडी को आधार से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया





ऐसे ऑर्डर करें आधार पीवीसी…
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ सेवा पर क्लिक करें।
— इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और 28 अंकों का नामांकन आईडी दर्ज करें।
— अब अपना सुरक्षा कोड दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिला ओटीपी दर्ज करें।
— ‘नियम और शर्तें’ के सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
— अब आधार विवरण के प्रिव्यू के लिए एक स्क्रीन पॉप अप होगा।
— सत्यापन के बाद ‘भुगतान करें’ का चयन करें।
— अब क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से भुगतान करें।
— इसके बाद सफल भुगतान हो जाने के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

Hindi News / Business / Aadhaar PVC Card : UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार, जानिए कैसे करें ऑर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो