ट्विटर की ओर से भेजे गए मेल में कहा गया है कि “हम मानते हैं कि यह फैसला कई ऐसे लोगों को प्रभावित करेगा जिन्होंने ट्विटर के लिए बहुत ही मूल्यवान योगदान दिया है, लेकिन कंपनी की सफलता को आगे बढ़ने के लिए दुर्भाग्य से यह कार्रवाई आवश्यक है।” इसके साथ ही कई कर्मचारियों को कहा गया है कि “वे घर जाएं और शुक्रवार को काम पर न आए।”
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क 4 नवंबर यानी आज ट्विटर के 3,700 का बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जो लगभग 7,500 कर्मचारियों का तकरीबन 50% है। हालांकि ट्विटर की ओर से इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी पुष्टि नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ट्विटर में इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट कटिंग करना चाहते हैं, जिसके जरिए वह एक अरब डॉलर बचाना चाहते हैं।