scriptशेयर बाजार ने रचा इतिहास, NIFTY पहली बार रिकॉर्ड 22,248 पर पहुंचा | Stock market created history, NIFTY reached record 22,248 for the first time | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, NIFTY पहली बार रिकॉर्ड 22,248 पर पहुंचा

Stock Market Opening update: बैंक शेयरों में जोरदार उछाल देखा जारी है। इस समय 180 अंक चढ़कर 47277 के लेवल पर आ गया है। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.23 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है.

Feb 21, 2024 / 11:17 am

Akash Sharma

Stock market created history

NIFTY पहली बार रिकॉर्ड 22,248 पर पहुंचा

शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड के साथ निफ्टी पहली बार 22,248 के इस ऊंचे लेवल पर ओपन हुआ है। पीएसयू बैंकों, AUTO की तेजी के दम पर शेयर बाजार (Share market) को सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही बैंक शेयर (Bank share) भी उड़ान भर रहे हैं। आईटी और मीडिया (IT & Media) के शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है। पीएसयू कंपनियों (Public sector undertakings) के शेयरों में लगातार उछाल जारी है। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की मजबूती भी भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई बनाए हुए है।

Share Market की ओपनिंग रही शानदार


एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) रिकॉर्ड हाई लेवल पर ओपन हुआ है। 51.90 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 22,248 पर ओपनिंग दिखाई है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 210.08 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,267 पर ओपन हुआ है।

जानें Nifty के शेयरों का हाल

निफ्टी (Nifty) के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। एडवांस डेक्लाइन की बात करें तो NSE पर चढ़ने वाले shares में 1478 शेयर हैं और गिरने वाले शेयरों में 652 शेयर हैं। NSE पर इस समय 2215 शेयरों का ट्रेड हो रहा है जिसमें से 68 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और 107 शेयर ऐसे हैं जो अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। 16 शेयरों में गिरावट जारी है। जेएसडब्ल्यू (JSLW) स्टील टॉप गेनर बना हुआ है।

बैंक शेयरों में जोरदार उछाल

बैंक शेयरों में जोरदार उछाल देखा जारी है। इस समय 180 अंक चढ़कर 47277 के लेवल पर आ गया है। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.23 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है।

Hindi News / Business / शेयर बाजार ने रचा इतिहास, NIFTY पहली बार रिकॉर्ड 22,248 पर पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो