Gold and Silver Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, आने वाले दिनों में और और हो सकता है महंगा
निवेशकों की दिलचस्पी की वजहफरवरी और मार्च के दौरान शेयर बाजार में 44.7 लाख नए खुदरा निवेशक जुड़े हैं। 2021 में व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या बढ़कर 142 लाख पर पहुंच गई है। स्टॉक एक्सचेंज पर टोटल टर्नओवर मार्च 2020 के 39 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी पर आ गया है। लॉकडाउन के बाद वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में लोगों के पास बचत बढ़ी है। छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में लगातार कटौती और वैश्विक लिक्विडिटी में बढ़ोतरी की वजह से स्टॉक मार्केट में निवेश बढ़ा है।
GST को लागू हुए चार साल पूरे, जानिए सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म की रोचक बातें
जून माह में बनाया रिकॉर्डसेंसेक्स जून में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 28 जून को सेंसेक्स 53,126.73 पर पहुंच गया था। वहीं 25 जून को यह 52,925.04 के रिकॉर्ड अंक पर बंद हुआ था। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी इस वर्ष 15 जून को अपने उच्चतम स्तर 2,31,58,316 करोड़ रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं 24 मई को पूंजी में करीब 220 लाख करोड़ का इजाफा हुआ था। पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन कंपनियों का मार्केट कैप 90,82,057 करोड़ की वृद्धि के साथ 2,04,30,814 करोड़ हो गया।