scriptSBI के शेयर ने दिया ब्रेकआउट! फंडामेंटल और चार्ट पैटर्न के आधार पर मार्केट के जानकारों ने दिया बाय रेटिंग | SBI shares gave breakout! Market experts gave buy rating based on fundamentals and chart patterns | Patrika News
कारोबार

SBI के शेयर ने दिया ब्रेकआउट! फंडामेंटल और चार्ट पैटर्न के आधार पर मार्केट के जानकारों ने दिया बाय रेटिंग

SBI के शेयर ने हाल ही में एक ब्रेकआउट दिया है। शेयर मार्केट के जानकारों ने SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के चार्ट पैटर्न और फंडामेंटल के आधार पर बाय रेटिंग दिया है। शेयर मार्केट एक्सपर्टों ने 470 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका टारगेट प्राइज बढ़ाया है।

Jul 08, 2022 / 01:12 pm

Abhishek Kumar Tripathi

sbi-shares-gave-breakout-market-experts-gave-buy-rating-based-on-fundamentals-and-chart-patterns.jpg

SBI shares gave breakout! Market experts gave buy rating based on fundamentals and chart patterns

इन्वेस्टमेंट में रिटर्न के लिहाज से अभी काफी बुरा दौर चल रहा है। शेयर मार्केट में पैसा रिटर्न देने के बजाय डूब रहा है। वहीं क्रिप्टो मार्केट का हाल तो एक दम ही बुरा है। इसके साथ ही बैंक भी FD पर महंगाई दर से नीचे का रिटर्न दे रहे हैं। इसी बीच SBI के शेयर में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। शेयर मार्केट के एक्सपर्टों के अनुसार SBI के शेयर ने 485 रुपए के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट दिया है, जो निकट भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
शेयर बाजार के एक्सपर्टों ने बताया कि SBI की तरह व्यवसाय जैसे कार्ड, बीमा, गोल्ड लोन आदि ने हाल क्वाटर में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनका प्रदर्शन भविष्य में भी इसी तरह बने रहने की उम्मीद है। इसके बाद अलग-अलग मार्केट एक्सपर्टों ने चार्ट पैटर्न, फंडामेंटल के आधार पर बाय रेटिंग देते हुए शेयर के टार्गेट प्राइज को बताया है कि यह कितने रुपए के स्तर तक जा सकता है। हालांकि आज SBI के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

485 रुपए के स्तर पर SBI ने दिया ब्रेकआउट

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने SBI के शेयर में तेजी की उम्मीद करते हुए कहा कि SBI ने 485 रुपए के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट दिया है। इसके चार्ट पैटर्न में भी तेजी दिख रही है। वहीं बैंक निफ्टी का इंडेक्स भी ऊपर की ओर जा रहा है, इसलिए इसके शेयर में तेजी जारी रह सकती है।


SBI का फंडामेंटल मजबूत

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि वर्तमान फाइनेंसियल ईयर में SBI का क्वाटर रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है। इसके जैसे व्यवसायों जैसे कार्ड, बीमा, गोल्ड लोन, आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं इसका फंडामेंटल में मजबूत दिखाई दे रहा है। हाल में क्वाटर रिजल्ट अच्छा आया है जिसके आगे जारी रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसबीआई का गोल्ड लोन का एयूएम 1 लाख करोड़ पार हो चुका है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के हिसाब से बड़ी संख्या है। हालांकि अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि फाइनेंसियल ईयर 2023 के क्वाटर 1 में भारतीय सरकारी बैंक में कुछ ट्रेजरी नुकसान की उम्मीद है, जिससे SBI भी अछूता नहीं रहेगा।

SBI शेयर का टारगेट प्राइज

SBI शेयर के बारे में च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने कहा कि 470 रुपए के स्तर पर SBI के लिए मजबूत सपोर्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि SBI का शेयर 485 रुपए के स्तर पर खरीदा जा सकता है, जो 525 रुपए तक जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने 470 रुपए का ट्रेलिंग स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी है।

Hindi News / Business / SBI के शेयर ने दिया ब्रेकआउट! फंडामेंटल और चार्ट पैटर्न के आधार पर मार्केट के जानकारों ने दिया बाय रेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो