आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को आसान बनाने की शुरुआत RuPay कार्ड से होगी की जाएगी। इसे यूपीआई से लिंक किया जाएगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की जून बैठक के बाद बुधवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – MPC meeting June 2022 : RBI ने फिर किया रेपो रेट में इजाफा, बढ़ेगा EMI का बोझ, शेयर बाजार गिरा उन्होंने कहा कि RBI ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का फैसला किया है। दास ने कहा कि शुरुआत रूपे कार्ड से होगी, हालांकि इसके बाद मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।
आरबीआई की इस सुविधा के बाद उन लोगों को आसानी होगी, जो कोई जरूरत पड़ जाने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या उससे पैसे बैंक अकाउंट में ट्रासंफर करते हैं।
इन दोनों हालातों में लोगों को अतिरिक्त शुल्क और टैक्स देने पड़ जाते हैं, लेकिन यूपीआई लिंक होने के बाद ऐसा नहीं होगा।
RBI ने एक तरफ क्रेडिट कार्ड धारकों को राहत दी है तो इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट को भी आसान बना दिया है।
OTT के साथ बिजली-पानी के बिल भरना आसान
सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के बाद किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हो या स्कूल की मंथली फीस, गैस का बिल भरना हो या मोबाइल-ब्रॉडबैंड का मंथली बिल…रिजर्व बैंक ने ऐसे रेकरिंग पेमेंट के लिए ई-मैंडेट (E-Mandate) को अनिवार्य बना दिया है।
यह भी पढ़ें – 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें, ज्यादा चुकाना होगी EMI