scriptPNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, चेक से पेमेंट को लेकर बैंक ने बदला नियम | pnb made changes in cheque payment know this new rule before payment | Patrika News
कारोबार

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, चेक से पेमेंट को लेकर बैंक ने बदला नियम

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को चेक के फर्जी पेमेंट से बचाने के लिए नया कदम उठाया है। बैंक ने अब 5 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को अनिवार्य करने का ऐलान किया है।

Mar 04, 2023 / 01:21 pm

Shaitan Prajapat

PNB

PNB

अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने चेक से पेमेंट को लेकर नियमों में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने पांच लाख और इससे ज्यादा के चेक से पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) अनिवार्य कर दिया है। ये नियम पांच अप्रैल 2023 से लागू होगा। इससे पहले, PPS में चेक जमा करने की अनिवार्यता 10 लाख रुपये और उससे अधिक की थी।


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पॉजिटिव पे सिस्टम को तैयार किया है। इसके जरिए बड़े ट्रांसेक्शन के लिए चेक से पेमेंट करने वालों को कुछ जरुरी जानकारी की पुष्टि करनी होती है। पेमेंट करने से पहले चेक क्लीयरिंग के समय इसे क्रॉस-चेक किया जाता है। इस प्रक्रिया में ग्राहकों को निश्चित राशि के चेक जारी करते समय आवश्यक विवरण जैसे खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तिथि, राशि और लाभार्थी का नाम आदि की जानकारी दोबारा से कन्फर्म करनी होती है।


पीएनबी ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया कि चेक से क्लीयरिंग के लिए 24 घंटे पहले इन जानकारियों को बैंक के साथ शेयर करना होगा। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या अपनी होम ब्रांच के जरिए जानकारी शेयर कर सकते हैं।


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को चेक के फर्जी पेमेंट से बचाने के लिए समय समय पर गाइडलाइन्स जारी करता रहता है। आरबीआई गाइडलाइन्स के मुताबिक, PNB ने 1 जनवरी, 2021 से CTS फॉर्म में 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए PPS पेश किया था। हालांकि RBI ने यह भी कहा था कि सुविधा का लाभ लेना खाताधारक के विवेक पर निर्भर है। बैंक इसे लागू करने पर विचार कर सकता है। अब 5 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए यह अनिवार्य हो गया है।

Hindi News / Business / PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, चेक से पेमेंट को लेकर बैंक ने बदला नियम

ट्रेंडिंग वीडियो