वित्त मंत्रालय की ओर से घरेलु एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान का ईंधन यानी एटीएफ खरीदने पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी कम करने को कहा है। इससे बड़ी राहत मिलेगी। यानी अब ATF पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी।
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
इस संबंध में वित्त मंत्रालय की ओर से अहम जानकारी दी गई। मंत्रालय ने अपने एक नोटिफिकेशन में साफ कहा कि, डोमेस्टिक एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए बेचे जाने वाले ATF पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं वसूला जाएगा। खास बात यह है कि इस फैसले को 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – हर्षद मेहता की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, दिवंगत बिग बुल का बचाव करने के लिए लॉन्च की वेबसाइट 1 जुलाई को 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का किया था ऐलान
अभी सरकार की ओर से भले ही 11 फीसदी एक्साइट ड्यूटी से राहत दी गई है, लेकिन बीती 1 जुलाई को विमान ईंधन के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की थी।
इसके बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि, अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंस पर यह शुल्क लागू होगा या नहीं, हालांकि अब सरकार की ओर से स्थिति साफ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – SBI के शेयर ने दिया ब्रेकआउट! फंडामेंटल और चार्ट पैटर्न के आधार पर मार्केट के जानकारों ने दिया बाय रेटिंग