क्या होता है “क्यूट फीस”
इंडिगो एयरलाइन में लिया जाने वाला “क्यूट फीस” चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये “क्यूट फीस” क्या होता है? आपको बता दें कि क्यूट फीस का मतलब कॉमन यूजर टर्मिनल इक्किपेंट फीस होता है। यह फीस आपके द्वारा एयरपोर्ट में यूज किए जाने वाले उपकरणों के लिए लिया जाता है। इस फीस में मेटल डिडेक्टिंग मशीन, एक्सलेटर सहित अन्य उपकरणों के लिए चार्ज लिया जाता है।
“क्यूट फीस” सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
इस समय क्यूट फीस सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इस फीस को लेकर इंडिगो एयरलाइन से सवाल कर रहे हैं तो कई लोग मजकिया अंदाज में ट्वीट कर रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर लिखता है कि चिंता की कोई बात नहीं अगर सिंगल का दर्द झेलते हुए मुझे क्यूट कहता है तो मैं पेमेंट कर सकता हूं। इसके साथ ही कुछ यूजर क्यूट फीस चार्ज के बारे में बता रहे हैं।