scriptHuawei India के सीईओ ने कोर्ट में कहा- मैं एक चीनी हूं, आतंकवादी नहीं | Huawei India CEO said in Delhi court – I am a Chinese, not a terrorist | Patrika News
कारोबार

Huawei India के सीईओ ने कोर्ट में कहा- मैं एक चीनी हूं, आतंकवादी नहीं

Huawei India के CEO ली जिओंगवेई ने दिल्ली की अदालत में कहा कि मैं एक चीनी हूं, आतंकवादी नहीं हूं। उन्होंने कोर्ट में यह बात अपनी लुकआउट नोटिस की सुनवाई में कहा, जिसका आयकर विभाग ने विरोध किया।

Aug 13, 2022 / 11:06 am

Abhishek Kumar Tripathi

huawei-india-ceo-said-in-delhi-court-i-am-a-chinese-not-a-terrorist.jpg

Huawei India CEO said in Delhi court – I am a Chinese, not a terrorist

Huawei India के CEO ली जिओंगवेई ने दिल्ली की अदालत में शाहरुख खान की मूवी से एक डॉयलॉग लेते हुए उसमें थोड़ा सा बदलाव करके कोर्ट में कहा कि मैं एक चीनी हूं, आतंकवादी नहीं हूं। दरअसल Huawei पर भारत में टैक्स चोरी करने का आरोप है, जिसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी भी कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हाथ टैक्स चोरी को लेकर कई अहम वित्तीय दस्तावेज, खातों और कंपनी के रिकॉर्ड्स मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद Huawei India के CEO ली जिओंगवेई को लेकर देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।
इसी लुकआउट नोटिस को रद्द करने के लिए Huawei India के CEO ली जिओंगवेई के वकील विजय अग्रवाल याचिका दायर की है। ली जिओंगवेई के वकील ने लुकआउट नोटिस की शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। विजय अग्रवाल ने कहा कि CEO ली जिओंगवेई के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर केवल परेशान करने वाला है।
 


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक हलफनामा दाखिल करते हुए कोर्ट को बताया कि भारत की चीन के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है यदि Huawei India के CEO ली जिओंगवेई अपने देश चले जाते हैं तो उन्हें मुकदमे का सामना करने के लिए वापस भारत ला पाना बहुत मुश्किल होगा।

दिल्ली की अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि Huawei India के CEO ली जिओंगवेई को यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर उन्हें चीन की यात्रा की अनुमति दी जाती है तो वह भारत लौट आएंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने सवाल भी किया कि अगर वह चीन जाने के बाद कभी वापस नहीं आते तो क्या होगा? इसके साथ ही कोर्ट ने ली जिओंगवेई के वकील से Huawei India के CEO के सालाना वेतन के बारे में भी जानकारी देने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी, तब तक ली जिओंगवेई दो जमानतकर्ताओं को लेकर आए, कोर्ट ने कहा कि दोनों ही जमानतकर्ता भारतीय नागरिक होने चाहिए।
 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि याचिका में सुनवाई करते हुए दिल्ली की कोर्ट ने पहली बार Huawei India के CEO ली जिओंगवेई को जुलाई 2022 में तीन अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद ली जिओंगवेई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी की चोरी की, DRI ने किया खुलासा

 

Hindi News / Business / Huawei India के सीईओ ने कोर्ट में कहा- मैं एक चीनी हूं, आतंकवादी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो