-इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना है।
-इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
– इसके बाद आधार नंबर कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा, जिसमें दोबारा आधार नंबर डाल देना है।
– इसके बाद मोबाइल में एक फ्लैश मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक का अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।
जैसे-जैसे आधार कार्ड का यूज बढ़ रहा है वैसे-वैसे कुछ आपराधिक तत्व के लोग इसके जरिए लोगों से फॉड करने की कोशिश करने लगे हैं। इसलिए आधार कार्ड को यूज करते समय हमेशा सतर्क रहें। कभी भी कोई कॉल करके OTP मांगे तो न केवल आधार कार्ड बल्कि किसी भी लालच में आकर भी OTP न दें। अगर आप किसी को भी OTP बता देंगे तो आपके साथ फ्राड हो सकता है।