scriptआधार नंबर के जरिए आप खुद से चेक कर सकते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस | how can check your bank account balance using Aadhaar card | Patrika News
कारोबार

आधार नंबर के जरिए आप खुद से चेक कर सकते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस

आधार कार्ड के नंबर के जरिए आप घर बैठे खुद से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस प्रोसेस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि इस सुविधा को आप जब ही यूज कर पाएंगे जब आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक हो।

Sep 03, 2022 / 12:39 pm

Abhishek Kumar Tripathi

how-can-check-your-bank-account-balance-using-aadhaar-card.jpg

how can check your bank account balance using Aadhaar card

अगर आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। आप घर बैठे कुछ ही स्टेप फॉलो करके आधार कार्ड के नंबर के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस प्रोसेस में खास बात यह है कि अगर आप किसी बैंकिंग मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग का यूज नहीं करते हैं तब भी आप इस प्रोसेस के जरिए अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को घर बैठे जान पाएंगे।
हालांकि इस प्रोसेस के जरिए आप तब ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे, जब आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक हो। आप इस सुविधा का यूज अपने नार्मल कीपैड मोबाइल और स्मार्टफोन दोनों में ही कर सकते हैं। इस प्रोसेस के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।

-इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना है।
-इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
– इसके बाद आधार नंबर कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा, जिसमें दोबारा आधार नंबर डाल देना है।
– इसके बाद मोबाइल में एक फ्लैश मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक का अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।
 

जैसे-जैसे आधार कार्ड का यूज बढ़ रहा है वैसे-वैसे कुछ आपराधिक तत्व के लोग इसके जरिए लोगों से फॉड करने की कोशिश करने लगे हैं। इसलिए आधार कार्ड को यूज करते समय हमेशा सतर्क रहें। कभी भी कोई कॉल करके OTP मांगे तो न केवल आधार कार्ड बल्कि किसी भी लालच में आकर भी OTP न दें। अगर आप किसी को भी OTP बता देंगे तो आपके साथ फ्राड हो सकता है।

यह भी पढ़ें

मात्र 100 रुपए के ट्रांजेक्शन के जरिए पुलिस ने 4 करोड़ की लूट का ऐसे किया पर्दाफाश

 

Hindi News / Business / आधार नंबर के जरिए आप खुद से चेक कर सकते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो