कस्टमर्स का डेटा नहीं हुआ चोरी
Policybazaar ने बताया है कि आईटी सिस्टम हैक होने बाद जल्दी ही उसको रिस्टोर कर लिया गया है। इसके साथ ही आईटी सिस्टम में कुछ खामियों के बारे में पता चला है, जिसको दूर कर लिया गया है। वहीं कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि है कस्टमर्स का डेटा चोरी नहीं हुआ है। इसके अलावा Policybazaar ने कहा कि हमने हमेशा अपने सिस्टम की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। हम अपने कस्टमर्स की डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
साइबर अटैक की जानकारी देना जरूरी
केंद्र सरकार ने हाल ही में इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) को शुरुआत की है, जिसमें साइबर अटैक से जुड़ी सभी जानकारी देना जरूरी किया गया है। इसके लिए एक गाइलाइन भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि साइबर अटैक के छह घंटे के अंदर उसे जानकारी देना है। वहीं स्टॉक मार्केट रेग्युलेटर की तरफ से कहा गया है कि कोरोना काल के बाद साइबर अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।