पिछली 9 तिमाहियों से स्थिर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पीपीएफ की ब्याज दरों में जल्द ही इजाफा होने की संभावना है। अभी पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिलता है। दरअसल, सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज दरें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीपीएफ पर भी ब्याज दर बढ़ सकती है।
बता दें कि सरकारी प्रतिभूतियों पर वर्तमान में ब्याज दर 7.3 प्रतिशत है, जो पीपीएफ से ज्यादा है। जनवरी 2022 में प्रतिभूतियों पर ब्याज दर 6.5 फीसदी और जून में 7.6 प्रतिशत है। छोटी बचत योजनाओं पर सितंबर तक 9 तिमाहियों से लगातार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत में होने वाले जा रही बैठक में इनकी ब्याज दरे बढ़ सकती है।
SBI, BOB, PNB सहित ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, जानें कितना है इंटरेस्ट
बताया जा रहा है कि पीपीएफ के साथ ही निवेशकों को अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सावधि जमा, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं।